- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- राज्यपाल मंगूं भाई ने किया...
राज्यपाल मंगूं भाई ने किया मुकुंदपुर टाइगर सफारी का दौरा
By - Bhaskar Hindi |7 Dec 2021 2:18 PM IST
व्यवस्थाओं को सराहते हुए सफारी की पूरी टीम की पीठ थपथपाई राज्यपाल मंगूं भाई ने किया मुकुंदपुर टाइगर सफारी का दौरा
डिजिटल डेस्क सतना। तीन दिवसीय दौरे पर रीवा आए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने आज सुबह सतना जिले के मुकुंदपुर में स्थित व्हाइट टाइगर सफारी पहुंच कर भ्रमण किया। भ्रमण के पश्चात राज्यपाल ने सफारी जू सेंटर की तारीफ करते हुए नये बाड़ों के संबंध में जानकारी ली। लगभग दो घंटे तक सफारी में रहे राज्यपाल ने यहां कि व्यवस्थाओं को सराहते हुए सफारी की पूरी टीम की पीठ थपथपाई। भ्रमण के दौरान पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ,सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, डीएफओ विपिन पटेल, टाइगर सफारी के डायरेक्टर संजय रायखेरे, डॉ. राजेश तोमर साथ में रहे।
Created On :   7 Dec 2021 7:47 PM IST
Tags
Next Story