पिरामिड बनाने के दौरान घायल गोविंदा की मौत, सरकार परिजनों को देगी 10 लाख की मदद

Govinda injured while building pyramid dies, government will give 10 lakh help to family
पिरामिड बनाने के दौरान घायल गोविंदा की मौत, सरकार परिजनों को देगी 10 लाख की मदद
हादसा पिरामिड बनाने के दौरान घायल गोविंदा की मौत, सरकार परिजनों को देगी 10 लाख की मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दहीहांडी उत्सव के दौरान घायल हुए संदेश दलवी नाम के 23 वर्षीय गोविंदा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दलवी का मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कुर्ला के रहने वाले दलवी शिव शंभू गोविंदा पथक से जुड़े थे। विलेपार्ले के बामनवाडी इलाके में दहीहंडी फोड़ते समय वे सातवें थर से गिर गए थे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार ने गोविंदा की मौत पर परिजनों को 10 लाख रुपए के बीमे का ऐलान किया था, यह रकम बीमे की प्रक्रिया के तहत मिलेगी। लेकिन दलवी के परिवार वालों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तुरंत 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि दहीहंडी के दौरान जिन गोविंदाओं की मौत होगी उनके परिजनों को सरकार की ओर से 10 लाख रुपए, गंभीर रुप से जख्मी होकर दो अंग गंवाने वाले गोविंदाओं को साढ़े सात लाख रुपए और हाथ पैर टूटने पर पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी। इसके अलावा मुंबई महानगर पालिका ने गोविंदाओं के इलाज के लिए 7 अधिकारियों की टीम तैयार की थी। इसके अलावा राज्य के सभी कलेक्टरों को मृत और घायल गोविंदाओं को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे।इसके पहले शिवसेना विधायक अजय चौधरी ने दही हंडी उत्सव में मृत व घायल हुए गोविंदाओं की मदद करने को लेकर स्थगन प्रस्ताव रखा, जिसे अध्यक्ष ने नामंजूर कर दिया। हालांकि अजय चौधरी के उपस्थित किए गए मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

हादसे के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की थी। दलवी की मौत के बाद पुलिस ने अब एफआईआर में लापरवाही के कारण मौत और जीवन खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धाराएं 304ए और 338 भी जोड़ दी हैं। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Created On :   23 Aug 2022 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story