दही हांडी उत्सव में घायल होने वाले गोविंदाओं का सरकारी अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज 

Govindas injured in Dahi Handi festival will get free treatment in government hospital
दही हांडी उत्सव में घायल होने वाले गोविंदाओं का सरकारी अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज 
शासनादेश दही हांडी उत्सव में घायल होने वाले गोविंदाओं का सरकारी अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में अब हर साल दही हांडी उत्सव मनाते समय घायल हुए गोविंदाओं का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज हो सकेगा। दही हांडी उत्सव के कार्यक्रमों में घायल हुए गोंविदा राज्य के सभी सरकारी और अर्धसरकारी अस्पतालों, चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पतालों और महानगर पालिका और नगर पालिकाओंं के अस्पतालों व दवाखानों में मुफ्त में उपचार करा सकेंगे। 

Govinda ala re! Celebrating Janamashtami across Indiaशुक्रवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और नगर विकास विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। इसके अनुसार सरकार की ओर से जारी किया गया शासनादेश स्थाई है। यह शासनादेश साल 2022-23 से हर साल लागू होगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कहा है कि गोंविदाओं के मुफ्त में इलाज के आदेश का पालन न करने वाले सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों और उससे संलग्न अस्पतालों के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

PHOTOS: Govinda aala re! - Rediff.com News

सरकार के अनुसार राज्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित दही हांडी उत्सव में शामिल होने वाले कई गोविंदा जख्मी होते रहते हैं। उन्हें समय पर इलाज न मिलने पर स्थायी रूप से विकलांग होने की संभावना रहती है। इसलिए गोविंदाओं को समय पर और मुफ्त में चिकित्सा उपचार मिलना आवश्यक होता है। इसलिए सरकार की ओर से जख्मी गोविंदाओं का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। 

Created On :   19 Aug 2022 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story