- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- औरंगाबाद में अंडरग्राउंड वाटर...
औरंगाबाद में अंडरग्राउंड वाटर सप्लाई के लिए इस्तेमाल होगा GPS सिस्टम, ठीक करने में भी होगी सुविधा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने औरंगाबाद शहर की जलापूर्ति योजना के लिए जमीन के नीचे बिछाई गई पाइप लाइन के नक्शे की जानकारी लिए जीपीएस यंत्र लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना की देखभाल और मरम्मत की दृष्ट से जीपीएस उपयोगी साबित होगा। गुरुवार को पाटील ने मंत्रालय में औरंगाबाद जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक की। जिसमें पाटील ने कहा कि महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती नगरोत्थान महाअभियान कार्यक्रम के तहत शुरू शहर की जलापूर्ति योजना के कामों को गति देने का आदेश दिया है।
इगतपुरी जलापूर्ति केंद्र की मरम्मत को मंजूरी
राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने नाशिक के इगतपुरी जलापूर्ति केंद्र की मरम्मत को मंजूरी दी है। इसके लिए महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से 41 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कराया जाएगा। गुरुवार को पाटील की अध्यक्षता में मंत्रालय में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के निदेशक मंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई। साल 1988 में इगतपुरी जलापूर्ति केंद्र की योजना कार्यान्वित हुई थी। इसके बाद से जलापूर्ति केंद्र में अब तक कोई बड़ा मरम्मत काम नहीं किया गया था।
Created On :   17 Jun 2021 6:29 PM IST