फेसबुक पर दोस्ती कर हड़प ली हीरे की अँगूठी

Grab a diamond ring by befriending it on Facebook
फेसबुक पर दोस्ती कर हड़प ली हीरे की अँगूठी
महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज फेसबुक पर दोस्ती कर हड़प ली हीरे की अँगूठी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर एक कपड़ा व्यापारी ने महिला को धमकाते हुए मिलने के लिए बुलाया और फिर उसकी हीरे की अँगूठी हड़प ली। महिला ने इस घटना से पति को अवगत कराया और फिर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार दरहाई क्षेत्र में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब एक माह पूर्व फेसबुक पर नीलेश उर्फ इशू जैन ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उसके बाद से वह महिला को मिलने के लिए बुला रहा था। महिला ने मिलने से इनकार किया तो आरोपी ने धमकी दी कि वह उसके पति को मार देगा। धमकी से भयभीत होकर महिला रविवार को गोपाल सदन के पास उससे मिलने के लिए पहुँची वहाँ पर आरोपी ने महिला की दस हजार कीमत की हीरे की अँगूठी छीनी और धमकी देकर भगा दिया। महिला ने बताया कि नीलेश की बड़ा फुहारा क्षेत्र में साड़ी की दुकान है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

 

Created On :   8 Nov 2021 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story