सात एकड़ खेत में चना जलकर खाक, परेशान किसान

Gram burnt to ashes in seven acres of field, worried farmers
सात एकड़ खेत में चना जलकर खाक, परेशान किसान
खामगांव सात एकड़ खेत में चना जलकर खाक, परेशान किसान

डिजिटल डेस्क, खामगांव। तहसील के ग्राम टेंभुर्णा शिवार के सात एकड़ चना समेत खेत का थ्रेशर भी जलकर खाक हुए हैं, जिसमें  सात लाख रूपयों का नुकसान हुआ है, ऐसी शिकायत किसान ने ३१ मार्च को खामगांव ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायत के अनुसार, टेंभुर्णा के शिवशंकर कालणे का आवार मार्ग पर सात एकड़ खेत है, जिसमें चना निकालने पर होकर ३० मार्च की रात चना आग में जलकर खाक हो गया। उसी तरह खेत में खड़े थ्रेशर भी इस आग की चपेट में जलकर खाक हो गया। इस बारे में जानकारी सुबह किसान के भाई ने फोन पर शिवशंकर कालणे को दी, जिससे उन्होंने तुरंत खेत में जाकर देखने पर बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ, ऐसा उन्हें नजर आया।
 

Created On :   2 April 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story