- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नाती को बचाने कुएँ में कूंदी दादी,...
नाती को बचाने कुएँ में कूंदी दादी, नाती की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में दोपहर को एक हृदय विदारक हादसा हुआ। दोपहर को मकान के बाहर बने कुएँ के पास धूप सेंक रही 80 वर्षीय वृद्ध महिला कुएँ में गिर गयी। हादसे के वक्त वहाँ मौजूद 16 वर्षीय बालक राजा वंशकार ने अपनी दादी को कुएँ में गिरता देखकर मदद की गुहार लगाई और फिर कुएँ में छलाँग लगा दी। शोर सुनकर आसपास के लोग वहाँ जमा हो गये और किसी तरह वृद्ध महिला को जीवित अवस्था में कुएँ से बाहर निकाला गया, लेकिन नाती कुएँ में डूब गया। बालक को कुएँ से निकालने के लिए कुआँ खाली कराने में देर रात रेस्क्यू टीम जुटी रही।
सूत्रों के अनुसार एकता मार्केट के पास हुए हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहँुची पुलिस को बताया गया कि मूलत: पिपरिया खुर्द की रहने वाली लच्छी बाई वंशकार उम्र 75 वर्ष पिछले 8-10 वर्षांे से एकता मार्केट स्थित रमेश सोनी के मकान में रह रही थीं। उनके परिवार के सदस्य रमेश सोनी के फॉर्म हाउस में खेती का कार्य करते थे। दोपहर 4 बजे के करीब लच्छी बाई घर के बाहर बने कुएँ के पास धूप सेंक रही थीं। उनकी नजरें कमजोर थीं और वे कुएँ में गिर गयीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृद्धा को कुएँ में गिरता देख उनके नाती राजा वंशकार ने मदद के लिए आवाज लगाई और फिर कुएँ में छलाँग लगा दी। दादी और नाती के कुएँ में गिरने की जानकारी लगने पर आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ वहाँ जमा हो गयी और आनन-फानन में लोगों ने बचाव कार्य करते हुए, वृद्धा को कुएँ से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया। इस हादसे में दादी तो बच गयीं लेकिन उनका नाती कुएँ में डूब गया, जिसकी तलाश शुरू कर दी गयी है, लेकिन देर रात तक बालक को कुएँ से बाहर नहीं निकाला जा सका।
फायर ब्रिगेड, होमगार्ड की टीमें तलाश में जुटीं -
हादसे की खबर लगने पर पुलिस अधिकारियों के अलावा फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहँुच गयी। वहीं होमगार्ड की टीम को भी सूचना देकर बुलाया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा देर रात कुएँ को करीब 15 फीट तक खाली करा लिया गया था, उसके बाद भी बालक को बाहर नहीं निकाला जा सका था।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी-
एकता मार्केट के पास कुएँ में वृद्ध महिला के गिरने और उसे बचाने के लिए कुएँ में नाती के कूदने की जानकारी लोगों को लगते ही भारी भीड़ जमा हो गयी। क्षेत्रीय लोग अपने स्तर पर दोनों को कुएँ से बाहर निकलने के प्रयास में जुट रहे। वहीं भीड़ बढऩे के कारण वहाँ पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। माहौल बिगड़ता देख गौर चौकी व बरेला थाने की टीमें मौके पर पहुँचीं और लोगों को वहाँ से हटाया गया।
Created On :   9 Feb 2020 8:57 PM IST