जमीन के टुकड़े के लिए कर दी बुजुर्ग दादी की हत्या

Grandmother murder due to property dispute
जमीन के टुकड़े के लिए कर दी बुजुर्ग दादी की हत्या
जमीन के टुकड़े के लिए कर दी बुजुर्ग दादी की हत्या

डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना क्षेत्र के घोरकाट में 85 वर्षीय वृद्धा ने फंदे पर लटक कर जान नहीं दी थी बल्कि जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए उसके ही नाती ने गला घोटकर हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देते हुए पुलिस को खबर दे दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसके मनसूबों पर पानी फेर दिया। टीआई कल्याणी पाल ने बताया कि 14 दिसम्बर की रात को शंखी साहू पति स्वर्गीय छोटाई खाना खाने के बाद कमरे में जाकर सो गई पर अगली सुबह बाहर नहीं आई तब किसी ने ध्यान नहीं दिया और अपने-अपने काम में लग गए। काफी देर बाद वृद्धा की बहू को शंका हुई तो उसने दरवाजा खोला तो देखा कि म्यारी पर फंदा डालकर सास ने फांसी लगा ली है लिहाजा खेत गए बेटे विजय साहू उर्फ सौखीलाल पुत्र रामखेलावन 36 वर्ष को खबर दी जिसने थाने आकर पुलिसकर्मियों को अवगत कराया तो बीट इंचार्ज को मौके पर भेजकर पंचनामा कार्यवाही कराते हुए 15 नवम्बर को लाश का पोस्टमार्टम कराया गया।
लाश की हालत से संदेह, पीएम रिपोर्ट से हुई पुष्टि
वृद्धा की आत्महत्या की खबर लगते ही पुलिस टीम मौके पर गई तो देखा कि शंखी साहू जमीन पर बैठी हुई थी और उसकी पीठ दीवार पर टिकी थी। गले में रस्सी का फंदा पड़ा था जिसका दूसरा छोर म्यारी से बंधा हुआ था। प्रथमदृष्टया ही परिजन के दावे पर संदेह हो गया, लेकिन पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जाने लगा। पुलिसकर्मियों ने पंचनामा कार्यवाही कर लाश को फंदे से उतरवाया और स्वास्थ्य केन्द्र बिरसिंहपुर ले आए जहां 15 नवम्बर को पोस्टमार्टम किया गया जिसकी रिपोर्ट में गला घोटने से मौत की पुष्टि हो गई। तब मुखबिरों का जाल फैलाते हुए जानकारी जुटाई गई तो सच सामने आ गया।
दूसरे पति के बच्चों से लगाव में गई जान
मुखबिरों से मिले सुराग पर विजय उर्फ सौखीलाल को हिरासत में लेकर पूछतांछ की गई। पहले तो उसने खूब झूठ बोला पर जब मनोवैज्ञानिक तरीके से सवाल-जवाब किए गए, तब आरोपी ने हकीकत बयां कर दी। आरोपी ने बताया कि शंखी साहू ने दो विवाह किए थे। पहली शादी से उसके पिता रामखेलावन का जन्म हुआ जिसके कुछ समय बाद बाबा की मृत्यु हो गई, तब दादी ने छोटाई साहू से शादी कर ली जिसके साथ रहते हुए बेटे-बेटियों का जन्म हुआ। पूरा परिवार एक साथ ही रहता था, लेकिन बात तब बिगड़ी जब वृद्धा ने अपने स्वामित्व की 11 डिसमिल जमीन दूसरे पति के बेटे व नातियों के नाम करने की इच्छा जाहिर की जिसको लेकर पहले पति के बच्चों ने कोर्ट में दावा कर दिया। उक्त मामले में 14 दिसम्बर को सुनवाई होनी थी जिसमें फैसला खिलाफ जाने की आशंका पर विजय ने वृद्ध दादी को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली और जैसे ही वह खाना खाकर अपने कमरे में गई, तब सबके सो जाने के बाद खपरैल पर चढकऱ कमरे में पहुंच गया तथा गला घोटकर वृद्धा की हत्या कर दी। फिर गले में रस्सी फंसाकर म्यारी से टांग दिया और वापस लौट गया। अगली सुबह सामान्य तरीके से खेत निकल गया। इधर जब परिजन ने लाश देख ली, तब वह घर आकर रोने-धोने की नौटंकी करने लगा था। हालाकि पुलिस की तेज नजरों से आरोपी का खेल नहीं छिप सका। उसके बयान की तस्दीक कर गुरूवार दोपहर को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

Created On :   22 Dec 2017 2:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story