मरे हुए दादा को जिंदा बताकर देखने की अनुमति मांगने पहुंचा पोता, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Grandson arrived to ask permission to see dead grandfather alive, police registered a case
मरे हुए दादा को जिंदा बताकर देखने की अनुमति मांगने पहुंचा पोता, पुलिस ने किया मामला दर्ज
मरे हुए दादा को जिंदा बताकर देखने की अनुमति मांगने पहुंचा पोता, पुलिस ने किया मामला दर्ज


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  झूठी सूचना देकर बालघाट जाने की अनुमति प्राप्त करने के प्रयास में एक व्यक्ति के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा  एफआईआर दर्ज कराई गई है । इस संबंध में अपर कलेक्टर संदीप जीआर से प्राप्त जानकारी के अनुसार टी-43 शक्तिनगर जबलपुर निवासी बृजेश कुमार हरिनखेड़े ने आज सोमवार को अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोरखपुर आशीष पांडे को अपने दादा जी के अंतिम दर्शन हेतु ग्रहनगर बालाघाट जाने के लिये अनुमति प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था । मामले में सन्देह होने पर जब एसडीएम आशीष पांडे द्वारा तहसीलदार गोरखपुर प्रदीप मिश्रा से जाँच कराई गई तो पाया गया कि आवेदक के दादा जी का बर्ष 2017 में ही निधन हो गया था ।
               लॉकडाउन के दौरान झूठी सूचना देकर ग्रह नगर जाने की अनुमति लेने का प्रयास करने के इस मामले में गोरखपुर के पटवारी अखिलेश ठाकुर द्वारा गोरखपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई  । आवेदक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 177, 188 एवं 270 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है ।

Created On :   13 April 2020 11:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story