- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शानदार आगाज, दोगुना है जोश और...
शानदार आगाज, दोगुना है जोश और उत्साह
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आ गए वो दिन...जिनका हर किसी को बेसब्री से था इंतजार। ढोल की थाप पर ताल से ताल मिले और वन-टू-थ्री काउंटिंग के साथ प्रारंभ हुआ गरबा प्रशिक्षण। जी हाँ,रविवार को दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2022 का शानदार आगाज़ हुआ। 2 सालों के बाद एक बार फिर से कदम से कदम थिरके। उत्साह से झूमते नजर आए प्रतिभागी। उन्होंने बताया कि इस बार एक्स्ट्रा जोश और उत्साह के साथ गरबा खेलेंगे। पारम्परिक स्टेप्स और ढोल की थाप पर जमकर झूमने को तैयार हैं।
शुरूआत बेसिक स्टेप्स
प्रशिक्षण की शुरूआत बेसिक स्टेप्स के साथ हुई। जहाँ प्रशिक्षणार्थियों को पहले गरबा बेसिक स्टेप्स बताए गए। वहीं ढोल के साथ उन स्टेप्स की प्रैक्टिस भी कराई गई।
नए होंगे स्टेप्स और गीत
वर्कशॉप में गुजरात के रंग मिलन के कलाकारों द्वारा गरबा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक शैलेष शिकारी ने बताया कि पारंपरिक नृत्य के साथ इस बार कुछ नया भी होगा। दो ताल के साथ ही तीन ताल पर भी गरबा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुछ नए स्टेप्स होंगे और नए गानों पर प्रतिभागी झूमते नजर आएँगे । आने वाले दिनों में फोक, रास आदि भी होंगे।
पहली बार लिया हिस्सा
भास्कर गरबा का पहली बार हिस्सा बनने जा रही हूँ। पहले दिन काफी अच्छा अनुभव रहा। गरबा नृत्य के स्टेप्स की प्रैक्टिस करके काफी अच्छा लगा।
नंदिनी , प्रतिभागी
फ्रेंड्स के साथ आए हैं
मैं फ्रेंड्स के साथ इस वर्कशॉप में आई हूँ। हम मिलकर प्रशिक्षण लेंगे, फस्र्ट डे ही हमने काफी एंजॉय किया और आगे काफी सीखने को मिलेगा।
प्रियांशी, प्रतिभागी
बेसिक नॉलेज मिला
दिन की शुरूआत बेसिक नॉलेज से हुई। वन-टू-थ्री काउंटिंग के साथ ही हमने कुछ स्टेप्स की प्रैक्टिस की। बेहतरीन ट्रेनर से प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।
मान्या , प्रतिभागी
खुशी है बहुत
हमेशा सोचती थी कि भास्कर गरबा का हिस्सा बनना है, कोविड की वजह से 2 साल गरबा नहीं हुआ, इस बार धूम होगी।
प्रियांशी, प्रतिभागी
Created On :   11 Sept 2022 10:13 PM IST