अंत्येष्टि सहायता राशि के लिए भटक रहे जरुरतमंद, सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

Grievances in needy, CM helpline wandering for funeral assistance
अंत्येष्टि सहायता राशि के लिए भटक रहे जरुरतमंद, सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत
अंत्येष्टि सहायता राशि के लिए भटक रहे जरुरतमंद, सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

डिजिटल डेस्क कटनी । संबल योजना में पंजीकृत हितग्राही के परिवार के मुखिया की मौत पर मिलने वाली अंत्येष्टि सहायता राशि पर प्रदेश सरकार ने मई माह से ताला लगा रखा है। जिससे जिले के दो सौ परिवारों का चार करोड़ रुपये का भुगतान अटका है। बताया जाता है कि प्रदेश सरकार ने उप चुनाव वाले जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में मृत्यु सहायता राशि के भुगतान पर रोक लगा रखी है। जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के भी 50 से अधिक मामले पहले से ही लटके हैं। यही कारण है कि सीएम हेल्पलाइन में संबल योजना की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं और अधिकारी चाह कर भी उनका निराकरण नहीं कर पा रहे हैं। हर शिकायत पर केवल एक ही जवाब होता है-आवंटन जारी होने पर भुगतान किया जाएगा। कुछ ऐसे भी हितग्राही हैं जिन्हे दो साल से मृत्यु सहायता राशि नहीं मिली है।
दो साल से लटका मामला
नगर निगम क्षेत्र के बंधई मोहल्ला निवासी जानकी बाई पति की मौत पर मृत्यु सहायता के लिए दो साल से परेशान है। शिकायत में बताया कि उसके पति प्रकाश साहू की मृत्यु 5/9/2018 को हो गई थी। सभी औपचारिकताएं पूरी कर नगर निगम में कागजात जमा कर दिए लेकिन अब तक सहायता राशि नहीं मिली। इसी तरह रघुनाथगंज निवासी कांति चौबे ने शिकायत की कि उसके पति कैलाश चौबे की हार्ट अटैक से 13/5/2019 को मृत्यु हो गई थी। सामान्य मौत पर दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रावधान है। सभी औपचारिकताएं पूरी कर नगर निगम में दस्तावेज जमा किए लेकिन अब तक सहायता राशि नहीं मिली।
इन्हे भी सहायता राशि का इंतजार
विजयराघवगढ़ विकासखंड के ग्राम पड़रिया के भवानी सिंह के अनुसार उसके पिता जी की साल भर पहले 10 अगस्त 2019 को मृत्यु हो गई थी पर सहायता राशि अब तक नहीं मिली। जनपद पंचायत कटनी के ग्राम हिरवारा के फग्गूलाल के अनुसार उसकी पत्नी की 23 जुलाई 2019 को मृत्यु हो गई थी। संबल योजना में सहायता के लिए आवेदन दिया था पर अब तक सहायता राशि नहीं मिली पहले कांग्रेस अब भाजपा  सरकार ने रोकी सहायता जानकारी के अनुसार कांग्रेस शासनकाल में अक्टूबर 2019 से दिसम्बर 2019 की अवधि में संबल योजना में पंजीकृत परिवारों के सदस्यों की मृत्यु पर सहायता राशि का भुगतान नहीं किया गया। इस अवधि में जिले में लगभग सौ प्रकरण लंबित थे। अब 22 मई से प्रदेश की भाजपा सरकार ने मृत्यु सहायता के आवंटन पर रोक लगा दी है।
इनका कहना है
 मई 2020 से सितम्बर तक 160 प्रकरणों में भुगतान लंबित है। लगभग तीन करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है। संबल योजना में पंजीकृत परिवार के सदस्य की सामान्य मृत्यु पर दो लाख एवं दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख रुपये की सहायता का प्रावधान है। मई से आवंटन जारी नहीं हुआ है, शासन से आवंटन की मांग की गई है।
सूर्यकांत सिरवैया श्रम पदाधिकारी
 

Created On :   23 Oct 2020 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story