बाइक न मिलने पर मंडप छोड़कर भागा दूल्हा

groom demanded bike from brides father
बाइक न मिलने पर मंडप छोड़कर भागा दूल्हा
बाइक न मिलने पर मंडप छोड़कर भागा दूल्हा

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, सतना। नागौद थाना इलाके के गांव पड़रिया में एक दूल्हा बाइक न मिलने के कारण मंडप से भाग निकला। दरअसल पड़रिया निवासी कृष्ण कुमार चौधरी की बेटी सपना की शादी छतरपुर जिले के राजगढ़ निवासी डरुआ चौधरी के बेटे चंद्रपाल चौधरी से तय हुई थी। जब शादी तय हुई तब दूल्हे और उसके परिवार वालों ने लड़की वालों से कोई डिमांड नहीं की। लेकिन जब 22 जून को चंद्रपाल बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा तो अचानक बाइक की डिमांड शुरू कर दी।

लड़की के पिता ने उसे खूब समझाया कि वह अभी मंडप पर बैठ जाएं और शादी कर ले, लेकिन चंद्रपाल नहीं माना और वह मंडप छोड़कर चला गया। मामले की शिकायत जब लड़की के पिता ने थाने में की तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के के मौसा और लड़के के पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता कृष्ण कुमार की रिपोर्ट पर दूल्हा समेत 3 अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Created On :   24 Jun 2017 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story