बारात में हर्ष फायरिंग से दूल्हे के दादा और बहनोई की मौत, दो लोग हुए घायल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सनसनीखेज घटना बारात में हर्ष फायरिंग से दूल्हे के दादा और बहनोई की मौत, दो लोग हुए घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। चित्रकूट (यूपी) के राजापुर में शादी का जश्न तब मातम में बदल गया, जब बारात में हुई अंधाधुंध हर्ष फायरिंग से दूल्हे के दादा और बहनोई की मौत हो गई, वहीं दो अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद दूल्हे समेत सभी बाराती भाग निकले, जिससे शादी की रस्में अधूरी रह गईं। यह घटना अतरसुई गांव के मजरा नोनागर में मंगलवार की देर रात द्वारचार के दौरान हुई, जिससे कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि रैपुरा थाना अंतर्गत महुलिया निवासी अभिमन यादव के बेटे शंकर की शादी नोनागर निवासी ढइया यादव की पुत्री बुधिया के साथ होनी थी।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार की शाम को महुलिया से बरात नोनागर आ गई और चाय-नाश्ते के बाद नाचते-गाते बाराती दूल्हे को लेकर वधु पक्ष के घर भी पहुंच गए। तकरीबन 11 बजे जब द्वारचार की रस्म हो रही थी, तभी बारात में शामिल दो लोगों ने लाइसेंसी बंदूकों से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग शुरू कर दी और आधा दर्जन गोलियां चलाई, जिनकी जद में आने से दूल्हे के दादा रामलखन यादव (50) निवासी महुलिया और बुआ की बेटी के देवर (बहनोई) रामकरन यादव (28) निवासी उड़की थाना रैपुरा के अलावा महुलिया निवासी रामफल एवं रामलाल यादव घायल हो गए। इस घटना में रामकरन की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां इलाज के बाद रामलखन को जिला अस्पताल रेफर किया गया, मगर वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

मच गई भगदड़, खाली हो गया पंडाल-

हर्ष फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद दूल्हे समेत बाराती उल्टे पांव लौट गए, तो वधु पक्ष के भी अधिकांश रिश्तेदार भाग निकले। देखते ही देखते पंडाल खाली  हो गया और मौके पर वधु के परिजन समेत कुछ रिश्तेदार ही रह गए। इस बीच घटना की सूचना पर राजापुर थाना प्रभारी अवधेश मिश्रा दलबल के साथ गांव पहुंचे और मृतक के शव को मरचुरी भेजने के साथ ही फायरिंग करने वाले दोनों बारातियों की तलाश में जुट गए, जिनकी पहचान महेश गोबरिया और बबली यादव के रूप में की गई है। एसपी धवल जायसवाल के मुताबिक महेश हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ कई अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने बुधवार दोपहर को उसके साथी बबली को लाइसेंसी राइफल के साथ पकड़ लिया है। इनमें से एक दूल्हे का फूफा बताया जा रहा है।

नहीं हुई शादी की बाकी रस्में-

हर्ष फायरिंग में दो की मौत व दो अन्य के घायल होने के बाद शादी रुक गई। दूल्हे और बारातियों के लौट जाने से द्वारचार के बाद की कोई रस्म नहीं हो पाई। इस घटना से दोनों ही परिवार सकते में हैं। फिलहाल सभी की कोशिश पुलिस के राडार में न आने की है।
 

Created On :   4 May 2022 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story