प्राकृतिक सौंदर्य से छेड़छाड़ किये बिना पहीड़ी पर उद्यान विकसित करें - कनेक्टर

Grow gardens on the creek without disturbing the natural beauty - Connector
प्राकृतिक सौंदर्य से छेड़छाड़ किये बिना पहीड़ी पर उद्यान विकसित करें - कनेक्टर
प्राकृतिक सौंदर्य से छेड़छाड़ किये बिना पहीड़ी पर उद्यान विकसित करें - कनेक्टर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने आज चौहानी पहुँचकर मदनमहल पहाड़ी के संरक्षण के लिये किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया । इस दौरान नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर , जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी मौजूद थे ।  श्री यादव ने चौहानी में विकसित किये जा रहे उद्यान का निरीक्षण भी किया । उन्होंने पहाड़ी के प्राकृतिक सौंदर्य से छेड़छाड़ किये बिना उद्यान के विकास पर जोर दिया तथा यहाँ स्थित बावड़ी की साफ-सफाई के निर्देश दिए । कलेक्टर ने मदन महल पहाड़ी पर विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्र- छात्राओं के लिए ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों का तथा चौहानी  स्थित उद्यान में योगाभ्यास जैसे कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया । उन्होंने देवताल तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव  तैयार करने की बात भी कही तथा देवताल तक के मार्ग को चौडा बनाने के लिए भूमि का सीमांकन करने और अवैध निर्माणों को हटाने के निर्देश भी दिए । नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे ।

Created On :   14 March 2020 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story