पानी टैंकर के लिए मिला प्रांत अधिकारी को अधिकार

Growing Water Crisis - Provincial Authority Gets Rights for Water Tankers
पानी टैंकर के लिए मिला प्रांत अधिकारी को अधिकार
बढ़ रहा जल संकट  पानी टैंकर के लिए मिला प्रांत अधिकारी को अधिकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी के कारण गहराते जलसंकट के बीच राज्य मंत्रिमंडल ने पीने के पानी के लिए टैंकर मंजूर करने का अधिकार संबंधित प्रांत अधिकारी को देने का फैसला लिया है। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में जलाशयों में पानी की स्थिति के बारे में चर्चा हुई। जिसके बाद मंत्रिमंडल ने पीने के पानी की जलापूर्ति के लिए टैंकरों को मंजूर करने का अधिकार प्रांत अधिकारियों को देने का फैसला लिया। दूसरी ओर राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के अनुसार राज्य के 60 गांवों और 93 बस्तियों मे फिलहाल जलापूर्ति के लिए 34 टैंकरों का इस्तेमाल हो रहा है। अमरावती में 2, बुलढाणा में 3, रायगड में 12, रत्नागिरी में 3 और पालघर में 14 टैंकरों से जलापूर्ति हो रही है। 

 

Created On :   7 April 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story