35 लाख 60 हजार रुपए की बेनामी रकम लेकर हावड़ा जा रहे यात्री को जीआरपी ने धर दबोचा 

GRP arrests passenger going to Howrah with an anonymous amount of 35 lakh 60 thousand rupees
35 लाख 60 हजार रुपए की बेनामी रकम लेकर हावड़ा जा रहे यात्री को जीआरपी ने धर दबोचा 
35 लाख 60 हजार रुपए की बेनामी रकम लेकर हावड़ा जा रहे यात्री को जीआरपी ने धर दबोचा 

बाद में सराफा के ज्वैलर ने दावेदारी की लेकिन कोई दस्तावेजी साक्ष्य पेश नहीं कर सके
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मुख्य रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर जीआरपी द्वारा की जा रही  चैकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से 35 लाख 60 हजार रुपए पकड़े जाने से हड़कम्प मच गया। जीआरपी एसी सुनील कुमार जैन ने बताया कि दोपहर में करीब 3.30 बजे के आसपास जब मुंबई-हावड़ा मेल के आने की घोषणा हुई, उसी समय जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा अपनी टीम के आरक्षक विनोद तिवारी एवं अजय शर्मा के साथ स्टेशन पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक यात्री बैग लेकर जल्दी जाने की जिद करने लगा, जिससे जीआरपी टीम को शक हुआ। जब यात्री से पूछताछ की और बैग चैक कराने को कहा तो घबरा गया और भागने लगा। टीम ने उसे पकड़ लिया और जब बैग खोलकर देखा तो उसमें नोटों की गड्डियाँ भरी हुई थीं। जिने गिना तो रकम 35 लाख 60 हजार रुपए निकली। जब्ती रकम के संबंध में आयकर विभाग की अन्वेषण विंग को भी सूचित किया गया। जिसके बाद  सहायक निदेशक आरके गढ़वाल द्वारा भी अपने दल के साथ जीआरपी थाना पहुँचकर अपनी जाँच की जा रही है। 
क्लाइंट को कैश डिलीवरी करने जा रहा था
 जीआरपी एसपी श्री जैन  ने बताया कि यात्री मिलौनीगंज निवासी वीरेन्द्र चौबे है, जो सराफा बाजार स्थित पोद््दार ज्वैलर्स में काम करता है। जब रकम के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे पोद्दार ज्वैलर्स से यह रकम मिली थी, जिसे हावड़ा में किसी क्लाइंट को डिलीवर करने को कहा गया था। जब कागजी दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो उसने कहा कि उसे बस रकम दी गई थी। बाद में बेनामी रकम के साथ यात्री वीरेन्द्र को जीआरपी थाने लाया गया। इसी बीच मामले की जानकारी लगने पर पोद्दार ज्वैलर्स के संचालक ने वीरेन्द्र से जब्त रकम पर थाने पहुँचकर दावेदारी पेश की, लेकिन वो कोई सबूत नहीं दे पाए कि रकम उनकी है। गौरतलब है कि बीते वर्ष जीआरपी ने पोद्दार ज्वैलर्स के एक कर्मचारी से 11 लाख रुपए जब्त किए थे।
 

Created On :   25 Dec 2020 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story