- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जीआरपी ने बेनामी रकम का केस बनाकर...
जीआरपी ने बेनामी रकम का केस बनाकर आईटी के सुपुर्द किया - क्रिमिनल एंगल पर जाँच जारी रहेगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुंबई-हावड़ा मेल से 35 लाख 60 हजार रुपए लेकर हावड़ा जाने वाले यात्री वीरेन्द्र चौबे के खिलाफ बेनामी रकम का मामला दर्ज करने के बाद जीआरपी ने केस आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि जीआरपी ने जाँच के दौरान यात्री वीरेन्द्र चौबे को 35 लाख 60 हजार रुपए के कैश के साथ मुख्य रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर को पकड़ा था। जिसमें पूछताछ के दौरान वीरेन्द्र ने स्वीकार किया था कि वो सराफा बाजार स्थित पोददार ज्वैलर्स के यहाँ काम करता है और उनके द्वारा दी गई इस रकम को डिलीवर करने वो हावड़ा जा रहा था, लेकिन वो दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि भले ही यात्री ने ज्वैलर्स की रकम होने का दावा किया है, लेकिन जीआरपी केस दर्ज करने के बाद क्रिमिनल एंगल से जाँच कर रही है कि कहीं किसी वारदात के बाद यह रकम दूसरे राज्य या शहर ले जाने की कोशिश तो नहीं की जा रही थी..? वहीं आयकर विभाग की टीम टैक्स और बिलिंग को लेकर की गई गड़बड़ी की जाँच कर रही है।
Created On :   26 Dec 2020 2:17 PM IST