जीआरपी के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर, 3 वारदातों का खुलासा

GRP police arrested 3 mobile thief, 3 cases opened
जीआरपी के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर, 3 वारदातों का खुलासा
जीआरपी के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर, 3 वारदातों का खुलासा

डिजिटल डेस्क सतना। राजकीय रेल पुलिस ने अलग-अलग जगह से 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 3 मोबाइल बरामद करते हुए इतनी ही वारदातों का खुलासा किया गया। चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि मुंबई के उपनगर थाणे में रहने वाले इब्राहिम अंसारी सोमवार रात को भागलपुर एक्सप्रेस के एस-4 कोच में सवार होकर झारखंड से मुंबई जा रहे थे। इस दौरान सतना स्टेशन के पास उनका फोन चोरी हो गया, तब यात्री ने कंट्रोल रूम में शिकायत की जहां से मिले निर्देश पर स्टेशन में खोजबीन करते हुए एक संदेही को पकड़ा गया जिसकी पहचान रवि तिवारी पुत्र रामकुमार 21 वर्ष निवासी केल्हौरा थाना कैमोर जिला कटनी के रूप में करते हुए मोबाइल जब्त कर लिया गया। उक्त बदमाश के खिलाफ कटनी, सतना समेत कई जगह चोरी, लूट के अपराध दर्ज हैं।
गश्त के दौरान दूसरा धराया
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार रात को सघन जांच की जा रही थी, तभी एक युवक संदिग्ध हालत में दिखा जिसको पकडकऱ पूछतांछ की गई तो उसने अपना नाम नीरज शर्मा पुत्र पंचू 22 वर्ष निवासी चकमहमूद जिला बांका-बिहार बताया। उसके सामान की तलाशी लेने पर 25 हजार रूपए का स्मार्ट फोन बरामद हुआ जिसके बारे में युवक गोल-मोल जवाब दे रहा था। तब कड़ाई से सवाल-जवाब किए गए तो उसने ट्रेन में फोन चोरी करने का खुलासा कर दिया, लिहाजा आरोपी को गिरफ्तार कर फोन मालिक से संपर्क करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उक्त आरोपी को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इलाहाबाद में मिला पर्स चोर
जीआरपी ने 6 माह पूर्व ट्रेन से महिला का पर्स चोरी करने वाले आरोपी बालेन्द्र वर्मा उर्फ पिंटू पुत्र रामचरित्र 26 वर्ष निवासी मतहा थाना रामपुर बाघेलान हॉल झूंसी जिला इलाहाबाद को वर्तमान पते पर दबिश देकर पकड़ लिया। उक्त आरोपी ने 4 अगस्त 17 को सईद अहमद निवासी सदर बाजार जिला शाहजहानपुर उत्तरप्रदेश की पत्नी का पर्स यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस से पार कर दिया था जिसमें नगदी, गहनें समेत मोबाइल फोन भी था। इसी फोन की लोकेशन के सहारे जीआरपी आरोपी तक पहुंच गई। वारदात में शामिल दूसरे बदमाश का पता नहीं चल सका और ना गहनें व रूपए बरामद हो पाए। इसे भी जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
 

 

Created On :   31 Jan 2018 1:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story