यूबीवी इन्फ्रा में पकड़ी गई 83 लाख की जीएसटी की चोरी - जमा कराई गई 48 लाख की राशि ,दस्तावेज जब्त

GST evasion of 83 lakhs caught in UBV Infra - deposited amount of 48 lakhs, documents seized
यूबीवी इन्फ्रा में पकड़ी गई 83 लाख की जीएसटी की चोरी - जमा कराई गई 48 लाख की राशि ,दस्तावेज जब्त
यूबीवी इन्फ्रा में पकड़ी गई 83 लाख की जीएसटी की चोरी - जमा कराई गई 48 लाख की राशि ,दस्तावेज जब्त

डिजिटल डेस्क  सतना। स्टेट जीएसटी की एईबी टीम ने गुरुवार को यहां डालीबाबा रोड में संचालित यूबीवी इन्फ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड के ब्रांच आफिस में छापामार कार्रवाई करते हुए 83 लाख की जीएसटी की चोरी पकड़ी है। स्टेट कर की टीम ने 48 लाख की राशि जमा करा ली है। शेष राशि जमा करने के लिए यूबीवी इन्फ्रा के डायरेक्टर को  7 दिन की मोहलत दी है। अधिकारियों ने बताया कि यूबीवी इन्फ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड जलसंसाधन विभाग के अंतर्गत डैम बनाने का काम करती है। इसका मुख्यालय छत्तीसगढ़ के रायपुर में है। जबकि ब्रांच आफिस यहां डालीबाबा चौक में है। कंपनी में 4 डायरेक्टर हैं। इन्हीं में से एक डायरेक्टर रोहित शर्मा सतना का संबंध सतना से है। कार्रवाई के दौरान रोहित शर्मा के शहर से बाहर होने के कारण उनका पक्ष उनके अधिवक्ता एमके मिश्रा ने रखा।
 ऐसे हुआ खुलासा :—
स्टेट जीएसटी की एईबी टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017 से अब तक के आकलन से यह तथ्य सामने आया कि  टीडीएस मिसमैच है। दस्तावेजों की जांच से यह स्पष्ट हुआ कि  यूबीवी इन्फ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड के मासिक पत्रकों में आय और व्यय के भुगतान संबंधी ब्यौरा नहीं दर्शाया गया है। जांच टीम ने सभी आवश्यक दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। पड़ताल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चली। स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर दीप खरे के नेतृत्व में की गई इस छापामार कार्रवाई में राज्य कर के  अधिकारी अमित पटेल, विजय पांडेय ,विकास अग्रवाल, नवीन दुबे, एसके साकेत, इंस्पेक्टर बीके निगम, एसके गुप्ता, हेमंत रावटे और प्रमोद शर्मा शामिल थे।
 

Created On :   6 Aug 2021 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story