- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गैंग लीडर गौरी से पति की हत्या का...
गैंग लीडर गौरी से पति की हत्या का बदला लेने गुडिय़ा ने बबुली से की थी दूसरी शादी -फरार है डेढ़ लाख का ईनामी डकैत

डिजिटल डेस्क सतना। डेढ़ लाख का इनामी गैंग लीडर गौरी यादव से अपने पति हरिश्चंद्र पटेल की हत्या का बदला लेने के लिए गुडिय़ा ने कुख्यात दस्यु सरदार बबुली कोल से विवाह रचाया था। धारकुंडी थाना क्षेत्र के लेदरी के जंगल में 16 सिंतबर को पुलिस एनकाउंटर में साढ़े 6 लाख के इनामी डकैत बबुली कोल और डेढ़ लाख के इनामी लवलेश कोल की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच से ये तथ्य सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक मझगवां के उप खंड मजिस्ट्रेट एचके धुर्वे को दिए हलफिया बयान में गुडिय़ा ने माना कि लगभग 11 वर्ष पहले उसकी शादी यूपी के कर्वी जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में हरिश्चंद्र पटेल के साथ हुई थी। शादी के 2 वर्ष बाद हरिश्चंद्र से गुडिय़ा को एक बेटी हुई। नाम रखा गया मुस्कान। बेटी पैदा होने के एक वर्ष बाद दस्यु सरगना गौरी ने उसके पति हरिश्चंद्र की हत्या कर दी थी।
ऐसे आई थी संपर्क में
इसकी बाद गुडिय़ा यूपी के कर्वी जिले के मानिकपुर थाना के सोसायटी कोलान (डोंडा) निवासी बबुली कोल के परिजनों के संपर्क में आई । गुडिय़ा से बबुली ने शादी कर ली । गुडिय़ा के मुताबिक तब से बबुली उसे नियमित रुप से खर्चा-पानी भेजता था। गुडिय़ा भी महीने में एक -दो बार बबुली से मिलने जाया करती थी। जिस दिन बबुली और लवलेश एनकाउंटर में मारे गए उस दिन गुडिय़ा रीवा जिले के सेमरिया में थी। मौत की तस्दीक के लिए वो मझगवां भी आई थी।
तीसरा विवाह भी नाकाम
पहले पति की गौरी यादव के हाथों हत्या और फिर दूसरे पति बबुली कोल की एनकाउंटर में मौत के बाद गुडिय़ा की तीसरी शादी भी विफल रही। कहते हैं, बबुली की मौत के बाद गुडिय़ा मजदूरी करने के लिए रीवा आ गई थी। इसी बीच वो उपरहटी के एक 50 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आई। इस व्यक्ति की भी पत्नी नहीं थी। दोनों ने नवंबर में विवाह रचा लिया,लेकिन ये साथ भी ज्यादा दिन का नहीं रहा। दिल का दौरा पडऩे से गुडिय़ा के तीसरे पति की मौत उस वक्त हो गई जब वो एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के चिरमिरी गया हुआ था।
रबिना की गोद में डेढ़ साल का गोलू
उधर, अंतरराज्यीय गैंग लीडर बबुली कोल के साथ एनकाउंटर में मारे गए उसके राइट हैंड और डेढ़ लाख के इनामी डाकू लवलेश कोल की पत्नी रबिना उर्फ सियारानी कोल लगभग 6 वर्ष पहले लवलेश के संपर्क में आई थी। संपर्क में आने के एक वर्ष बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों से डेढ़ वर्ष का बेटा गोलू है। रबिना मूलत: यूपी के कर्वी जिले के बहिलपुरवा थाना अंतर्गत घाटा कोलान की रहने वाली है।
मगर, 6 साल से भूमिगत है डेढ़ लाख का इनामी गैंग लीडर
इसी बीच पुलिस सूत्रों के मुताबिक डेढ़ लाख का इनामी अंतरराज्यीय गैंग लीडर (डी-13) गौरी यादव उर्फ उदयभान पिछले 6 साल से रहस्यमयी अंदाज में भूमिगत है। पुलिस के दावे के मुताबिक तराई में उसकी गतिविधियां शून्य हैं। तराई में डकैतों के सफाए के बाद उसकी वापसी की आशंका पर पुलिस की पैनी नजर है। उस पर यूपी पुलिस ने 1 लाख और एमपी पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। बीच-बीच में गौरी के हथियार डालने की अटकलें भी रहती हैं। इस पर अकेले सतना जिले के 3 थानों में 10 संगीन जुर्म दर्ज हैं। गौरी यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बहिलपुरवा थाने में दिल्ली पुलिस के एएसआई जयभगवान शर्मा की हत्या कर उनकी सर्विस रिवाल्वर लूटने का भी अपराध दर्ज है।
Created On :   26 Dec 2019 6:20 PM IST