- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अतिथि शिक्षकों ने क्या वाकई नोटशीट...
अतिथि शिक्षकों ने क्या वाकई नोटशीट फाड़ी है, जाँच कर बताएँ विभागाध्यक्ष
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गत रविवार को रादुविवि के गलियारों में एक ऑडियो की जमकर चर्चा थी, जिसमें विवि के दो गेस्ट फैकल्टीज के द्वारा विभाग के एक कर्मचारी को बहाने से बाहर भेज फाइलों में नस्तीबद्ध नोटशीट फाडऩे का जिक्र था। यह ऑडियो एक शिक्षक और वरिष्ठ लिपिक के बीच वार्ता का था। इस वायरल ऑडियो को कुलसचिव दीपेश मिश्रा ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को मामले की जाँच कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन देने के निर्देश जारी किए हैं। कुलसचिव ने बताया कि वे भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होने गए थे। वहाँ से आने के बाद उन्होंने मामले की तह तक जाने जाँच शुरू करा दी है। मामला समाज शास्त्र व समाज कार्य विभाग से जुड़ा है। उनके अनुसार ऑडियो भी सोची-समझी साजिश के तहत वायरल किया गया है। जाँच के बाद जो भी रिपोर्ट सामने आएगी, उसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कर्मचारी के रिश्वत माँगने से जुड़ा है मामला
कुलसचिव ने बताया कि फरवरी माह में इसी विभाग के छात्र वीरेन्द्र चौधरी ने यहाँ के एक कर्मचारी की लिखित में शिकायत दी थी, जिसमें छात्र को छात्रवृत्ति देने के बदले 1 हजार की रिश्वत माँगने की बात अंकित थी। शिकायत में जिक्र था कि रिश्वत न देने पर कर्मचारी ने पद का दुरुपयोग कर उसकी छात्रवृत्ति की राशि में कटौती कर दी है, जिस पर कुलसचिव ने कर्मचारी को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब माँगा है, जो अब तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है।
Created On :   10 March 2021 3:21 PM IST