- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फार्मासिस्ट से पूछताछ करेगी गुजरात...
फार्मासिस्ट से पूछताछ करेगी गुजरात पुलिस - नकली रेमडेसिविर मामला : मोखा को भी प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब जबलपुर पुलिस के बाद गुजरात राज्य की मोरबी थाना पुलिस आरोपियों से पूछाताछ करेगी। मोरबी पुलिस ने देवेश चौरसिया का प्रोडक्शन वारंट न्यायालय से जारी कराया है। जिसे जबलपुर स्थित सेंट्रल जेल भेजा जा रहा है, जहाँ देवेश चौरसिया पहले से ही बंद है। इसके बाद देवेश को मोरबी ले जाया जाएगा, जहाँ न्यायालय में पेश कर उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड पर लेने के बाद मोरबी पुलिस देवेश से पूछताछ करेगी। माना जा रहा है िक इस पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है। सूत्रों की मानें तो गुजरात की मोरबी पुलिस मोखा से भी पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी कर सकती है।
एसआईटी से भी लेंगे दस्तावेज
इधर सिटी हॉस्पिटल में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की जाँच कर रही एसआईटी से भी गुजरात की मोरबी थाना पुलिस कई दस्तावेज लेगी। जानकारी के अनुसार मोखा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ जिन गवाहों के बयान हुए हैं, उनकी कॉपी सहित अब तक मोखा और अन्य आरोपियों की निशानदेही पर जब्त नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन से जुड़े दस्तावेज तथा उसके अवशेषों की भी जानकारी ली जाएगी ताकि गुजरात की पुलिस उक्त सबूतों को अपनी केस डायरी में शामिल कर सके।
सपन ने किया था खुलासा - गुजरात पुलिस ने भगवती फार्मा के संचालक सपन जैन को गिरफ्तार किया था। सपन ने यह खुलासा किया था कि उसने सिटी हॉस्पिटल के फार्मासिस्ट देवेश चौरसिया के माध्यम से अस्पताल में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन भेजे थे। सपन के बयानों के आधार पर मोरबी थाना पुलिस द्वारा देवेश को गिरफ्तार कर उसे आरोपी बनाया जाएगा। इसके बाद देवेश के बयानों के आधार पर सरबजीत िसंह मोखा समेत अन्य को आरोपी बनाया जाएगा।
गुजरात पुलिस लेगी रिमांड
देवेश से पूछताछ के बाद मोखा का नाम भी गुजरात पुलिस अपने अपराध में शामिल करेगी। इसके बाद मोखा को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी कराया जाएगा। मोखा के प्रोडक्शन वारंट की तामीली होने के बाद गुजरात पुलिस मामले में मोखा की गिरफ्तारी कर उससे पूछताछ करेगी।
Created On :   5 Jun 2021 6:50 PM IST