आरक्षक सुसाइड : गुलाबी गैंग ने की CBI जांच की मांग, आंदोलन की चेतावनी

Gulabi gang demanded CBI probe in Constable suicide case
आरक्षक सुसाइड : गुलाबी गैंग ने की CBI जांच की मांग, आंदोलन की चेतावनी
आरक्षक सुसाइड : गुलाबी गैंग ने की CBI जांच की मांग, आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सिविल लाइन्स थाने के आरक्षक विक्रम जांगले की मौत मामले में गुलाबी गैंग ने CBI जांच कराने और टीआई को हटाने की मांग की है। इस मांग को लेकर गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल के नेतृत्व में गुरुवार को सिविक सेन्टर में धरना दिया गया। बता दें पुलिस लाइन क्वार्टर में रहने वाले 27 वर्षीय आरक्षक विक्रम जांगड़े ने 18 अक्टूबर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

गुलाबी गैंग ने SDM कविता बाटला को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने कहा कि आरक्षक विक्रम जांगले ने आत्महत्या टीआई की  प्रताड़ना से तंग आकर की है। पुलिस शुरू से ही पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। पुलिस मामले की जांच उस टीआई के रहते हुए कर रही है, जिस पर आरोप लग रहे है। ऐसे में निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि विरोध करने पर मप्र-छग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा को पुलिस ने अवैधानिक तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी भी जांच की जानी चाहिए। धरने में पूर्णिमा वर्मा, पिंकी मुदगल और विनोद श्रीवास्तव भी मौजूद थे। 

आरक्षक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- जिन्दगी से हार गया हूं

पहले प्रमाण दो फिर लांछन लगाओ 
आरक्षक के एक महिला से अवैध संबंध होने की बात पर भी गुलाबी गैंग ने कड़ा एतराज जताया है। उनका कहना है कि किसी भी मृत व्यक्ति के चरित्र पर आरोप लगाने के पहले उसके ठोस प्रमाण होने चाहिए। पुलिस बिना किसी आधार के मृत आरक्षक पर आरोप लगा रही है। वहीं दूसरी तरफ एएसपी जीपी पाराशर का कहना है कि पुलिस की जांच एकदम सही है। आरक्षक विक्रम जांगले के पड़ोस में रहने वाली एक विवाहित महिला के साथ संबंध थे। इसके चलते महिला ने आरक्षक की मौत के दो दिन पहले जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। इसकी वजह से आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आरक्षक ने अपने सुसाइड नोट में भी किसी भी प्रताड़ना का जिक्र नहीं किया है।

Created On :   27 Oct 2017 8:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story