- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना धाकड़ एवं सतना एकादश को हराकर...
पन्ना धाकड़ एवं सतना एकादश को हराकर गुनौर ने फायनल में प्रवेश किया
By - Bhaskar Hindi |14 Jan 2022 7:53 AM IST
गुनौर पन्ना धाकड़ एवं सतना एकादश को हराकर गुनौर ने फायनल में प्रवेश किया
डिजिटल डेस्क गुनौर .। ग्राम महेवा में आज सतना एकादश एवं गुनौर एकादश के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कप्तान आशु राजा ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ। जिसमें गुनौर ने निर्धारित 16 ओवर में 151 रन बनाए और सतना को 152 रन का संतुलित लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में सतना एकादश 70 रनों पर ही ढेर हो गई। विजयी हुई गुनौर टीम में कप्तान आशु राजा, रानू राजा, सागर सिंह, पवन तिवारी, जय सिंह, सूरज सिंह, मोहित सिंह, लव कुश तिवारी, राहुल गौतम, अनूप सिंह, अंशु राजा, संदीप जिनके चलते गुनौर टीम ने आज सतना को हराकर फाइनल में प्रवेश किया इनके पूर्व पन्ना धाकड को हराकर गुनौर सेमीफाइनल में पहुँची थी।
Created On :   14 Jan 2022 1:22 PM IST
Tags
Next Story