श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी -औरंगाबाद से उत्तर प्रदेश के बलिया जा रही थी प्रसूता

Gunji Kilkari in Shramik Special Train - childbirth going from Aurangabad to Ballia in Uttar Pradesh
 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी -औरंगाबाद से उत्तर प्रदेश के बलिया जा रही थी प्रसूता
 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी -औरंगाबाद से उत्तर प्रदेश के बलिया जा रही थी प्रसूता

डिजिटल डेस्क सतना। औरंगाबाद से उत्तर प्रदेश के बलिया जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के एक कोच में गुरुवार  को उस वक्त किलकारियां गंूज उठीं,जब टे्रन मैहर और सतना के बीच थी। बताया गया है कि एक कोच में एक गर्भवती श्रमिक महिला रेखा जायसवाल निवासी विक्रमपुर (गाजीपुर-यूपी) को काफी समय से प्रसव पीड़ा हो रही थी। उसे कोच की अन्य महिलाओं ने साडिय़ों की मदद से कवर कर रखा था। इसी बीच जैसे ही नवजात बच्चे की किलकारियां गंूजीं, सभी ने राहत की सांस ली। सुबह 9 बजे के करीब जैसे ही ट्रेन सतना स्टेशन पर पहुंची स्टेशन में तैनात आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर शिशिर कुमार और आरक्षक राजीव मिश्रा ने प्रसूता की कुशल क्षेम ली। नाश्ते के अलावा बिस्किट के पैकेट और पानी की व्यवस्था की गई। मेडिकल चेकअप के लिए मानिकपुर स्टेशन के रेल चिकित्सक को भी कॉल भेजी गई। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताए गए हैं।
 6 युवकों को आरपीएफ ने पकड़ा 
श्रमिक स्पेशल ट्रेन को बीच रास्ते में ही छोड़कर भागने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार का यहां ऐसा ही एक और मामला तब आया जब नासिक से रीवा जा रही एक ट्रेन में सवार चित्रकूट के 6 युवकों ने सतना स्टेशन में चेन पुलिंग कर ट्रेन पकड़ी और भाग निकलने की कोशिश की मगर पहले से सतर्क आरपीएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ कर फटकार लगाई और फिर से ट्रेन पर चढ़ाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।
 

Created On :   15 May 2020 1:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story