- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 15 अगस्त से खुल सकते हैें जिम,...
15 अगस्त से खुल सकते हैें जिम, फडणवीस और राज ठाकरे ने की थी शुरु करने की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त से जिम शुरु हो सकता है। राज्य के मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने शुक्रवार को कहा कि संबंधित फाईल पर मैंने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 15 अगस्त से जिम शुरु करने का ऐलान कर सकते हैं। जिम संचालक सरकार से जिम शुरु करने की लगातार मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों जिम संचालकों ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की थी। उसके बाद राज ठाकरे ने कहा था कि जिम शुरु करो, जो होगा देंखेंगे। इसके बाद गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर जिम शुरु करने की मांग की थी। फडणवीस का कहना है कि राज्य में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति है पर जिम को नहीं यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
Created On :   14 Aug 2020 7:25 PM IST