मुंबई में कटते पेड़ों के चलते खत्म हो रही सरीसृपों की रिहाइश, घरों ने घुसने की नौबत

Habitat of reptiles is ending due to the cutting of trees in Mumbai
मुंबई में कटते पेड़ों के चलते खत्म हो रही सरीसृपों की रिहाइश, घरों ने घुसने की नौबत
मुंबई में कटते पेड़ों के चलते खत्म हो रही सरीसृपों की रिहाइश, घरों ने घुसने की नौबत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर और आसपास के इलाकों में अवैध निर्माणों और विकास योजनाओं के नाम पर कटते पेड़ों के चलते सरीसृपों की रिहाइश खत्म हो रही है। यही वजह है कि महानगर में लोगों के घरों में सांप और दूसरे सरीसृप पाए जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मुंबई में दो अलग-अलग इलाकों में दो घटनाओं में बेहद खतरनाक रसेल वाइपर और कोबरा सांपों को रिसाइशी इलाकों से बचाकर जंगल में छोड़ा गया है। अम्मा केयर फाउंडेशन और प्लांट एंड एनिमल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक सुनीश सुब्रमण्यन ने बताया कि हमारे पास लगातार सापों के रिहाइशी इलाकों में आने की शिकायतें आ रहीं हैं। जुहू के मोरागांव में मछुआरे के घर के पास रखे एक नायलान के मछली पकड़े के जाल में रसेल वाइपर फंस गया था। सूचना मिलने के बाद संस्था से जुड़े सुनील गुप्ता और डॉ मनीष पिंगले मौके पर पहुंचे और जाल में बुरी तरह फंसे सांप को किसी तरह बचाया। जख्मी हो चुके सांप को इलाज के बाद जंगल में छोड़ा गया। इसी तरह मुंबई के ही बोरिवली स्थित साईबाबा नगर में एक परिवार उस वक्त हैरान हो गया जब उसने पाया कि इस्तेमाल के लिए पानी जमा कर रखे गए ड्रम में कोबरा है। परिवार वालों ने संस्था को इसकी सूचना दी। इसके बाद कोबरा को बचाकर जंगल में छोड़ा गया। सुनीश के मुताबिक महानगर के अलग अलग इलाकों में लगातार सरीसृप और दूसरे जंगली जानवर देखे जा रहे हैं। संस्था को 29 जून से 1 जुलाई के बीच मुंबई के अलग अलग इलाकों में अजगर दिखने की पांच शिकायतें मिली थीं। स्वयंसेवियों ने इन्हें रिसाइशी इलाकों से सुरक्षित निकालकर कर फिर से जंगलों में पहुंचाया।    


 

Created On :   9 July 2021 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story