साढ़े तीन लाख दिए थे उधार, ब्याज सहित सात लाख मांग रहा था

Had given three and a half lakh rupees, seven lakhs including interest and interest was asked
साढ़े तीन लाख दिए थे उधार, ब्याज सहित सात लाख मांग रहा था
साढ़े तीन लाख दिए थे उधार, ब्याज सहित सात लाख मांग रहा था

पीडि़त ने थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती, आरोपी  के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
डिजिटल डेस्क  कटनी ।
सूदखोरी का गोरखधंधा करने वाले आरोपी के विरुद्ध माधवनगर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पीडि़त द्वारा मूलधन चुकता करने के बाद भी सूदखोर द्वारा पैसों की डिमांड की जा रही थी और परेशान किया जा रहा था। जानकारी अनुसार रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया निवासी नंदूलाल कुशवाहा पिता स्व. राजाराम कुशवाहा ने आवश्यकता पडऩे पर वर्ष 2016 में कलेक्ट्रेट गेट के बाहर चाय की दुकान पर पाली चिरगवंा निवासी दिनेश गुप्ता नामक व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपए उधार लिए थे। इस दौरान सूदखोर ने नंदूलाल कुशवाहा से पांच खाली चेक लिए थे और दो स्टॉम्प पेपरों के अलावा एक खाली कागज में हस्ताक्षर भर करवा लिया था। थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि नंदूलाल कुशवाहा ने धीरे-धीरे करके दिनेश गुप्ता को मूलधन वापस कर दिया था लेकिन सूदखोर द्वारा ब्याज के रूप में सात लाख रुपयों की मांग की जा रही थी जिससे पीडि़त परेशान था। आखिरकार उसने माधवनगर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराया जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त सूदखोर के विरुद्ध धारा 3,4 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
दस दिन पूर्व भी सामने आया था मामला
गौरतलब है कि सूदखोरी का मामला दस दिन पूर्व भी प्रकाश में आया था जिस पर पुलिस ने अपराध कायम किया था। परमू लाल रजक निवासी बजरंग नगर हाउसिंग बोर्ड की शिकायत पर अनिमेष मिश्रा नामक व्यक्ति के खिलाफ माधवनगर में ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। परमूलाल रजक ने अनिमेष से 10 हजार रुपए लिए थे लेकिन उसके बाद सूदखोर ने ब्याज सहित पीडि़त से 39 हजार 950 रुपए वसूले थे। इसके बाद भी परमूलाल को कर्जदार बनाया गया था और आरोपी द्वारा डेढ़ लाख रुपयों की मांग की जा रही थी।
 

Created On :   18 March 2021 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story