- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुलिस समय रहते शिकायत की जांच करती...
पुलिस समय रहते शिकायत की जांच करती तो बेटी जिंदा होती- उपमुख्यमंत्री से मिल श्रद्धा के पिता ने बयां किया दर्द
डिजिटल डेस्क, मुंबई। श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने कहा कि अगर वसई पुलिस समय रहते उनकी बेटी की शिकायत की गंभीरता से जांच करती तो वह जिंदा होती। शुक्रवार को विकास वालकर ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात की इसके बाद मुंबई मराठी पत्रकार संघ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आफताब ने जिस तरह मेरी बेटी की हत्या की है उसके साथ भी वैसा ही सलूक किया जाना चाहिए। उसे इस मामले में फांसी की सजा होनी चाहिए। साथ ही मेरी बेटी की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने ठीक तरह से जांच क्यों नहीं की इसकी भी छानबीन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटी की मौत के सदमे के चलते मेरी तबीयत खराब हो गई थी इसीलिए मैं इतने दिनों तक मीडिया के सामने नहीं आया। वालकर ने कहा कि श्रद्धा की हत्या के मामले में इस बात की भी जांच की जानी चाहिए कि क्या आरोपी आफताब पूनावाला के परिवार वालों की भी क्या इस हत्याकांड में कोई भूमिका है। उन्होंने कहा कि मैंने श्रद्धा से आखिरी बार 2021 में बात की थी। उस समय उसने बताया था कि मैं बैंगलुरू में हूं और ठीक हूं। उससे संपर्क न होने पर 26 सितंबर को आफताब को फोन किया तो उसने कहा कि वह मुझे छोड़कर चली गई है। कहां गई है मुझे नहीं पता। पुलिस में शिकायत करने से पहले मैं आफताब की मां से भी मिला था लेकिन उन्होंने भी कोई जानकारी नहीं दी। वालकर ने कहा कि मैं आफताब के साथ श्रद्धा के रिश्तों का विरोध कर रहा था। इसके चलते आफताब ने श्रद्धा को मेरे खिलाफ भड़का दिया था।
डेटिंग ऐप पर लगे लगाम
विकास वालकर ने मांग की कि डेटिंग ऐप पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। साथ ही 18 साल का होने पर बच्चों की काउंसलिंग भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धा 18 साल की हो गई तो उसने कहा कि मुझे खुद से जुड़े सारे फैसले करने का अधिकार है। वह परिवार को छोड़कर चली गई। वालकर ने कहा कि मेरे दिल्ली जाने और वहां रहने का खर्च भाजपा नेता किरीट सोमैया ने उठाया इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। बता दें कि मूल रूप से वसई के रहने वाले श्रद्धा और आफताब लिव इन रिलेशन में थे। आफताब ने कई बार श्रद्धा के साथ मारपीट की थी। श्रद्धा ने पुलिस से शिकायत की थी कि आफताब उसकी हत्या कर शव टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी थी लेकिन बाद में उसने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। बाद में आफताब श्रद्धा दिल्ली चले गए थे जहां आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर शव टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिए।
दूसरे राज्यों के लव जेहाद कानून का करेंगे अध्ययन-फडणवीस
श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद राज्य में विधानमंडल के शीत सत्र के दौरान उठ रहे लव जिहाद कानून बनाने की मांग पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार अभी इस मामले में शुरुआती जानकारी इकठ्ठा कर रही है। फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है। लव जिहाद को लेकर दूसरे राज्यों में किस तरह के कानून हैं इसका अध्ययन किया जाएगा।
Created On :   9 Dec 2022 9:12 PM IST