21 हजार से लाना था 47 करोड़ टैक्स केवल 1 हजार से ला पाए ढाई करोड़

Had to bring 47 crores tax from 21 thousand and could get 2.5 crores from 1 thousand only
21 हजार से लाना था 47 करोड़ टैक्स केवल 1 हजार से ला पाए ढाई करोड़
21 हजार से लाना था 47 करोड़ टैक्स केवल 1 हजार से ला पाए ढाई करोड़

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम कमिश्नर ने 1 से 31 जनवरी के दौरान 21 हजार व्यावसायिक सम्पत्तियों से 47 करोड़ रुपये का टैक्स वसूलने का लक्ष्य राजस्व विभाग को दिया था। उसके एवज में अभी तक केवल 1 हजार करदाताओं से ही ढाई करोड़ रुपये की वसूली की गई है। इसे लेकर निगमायुक्त ने खासी नाराजगी जाहिर की है और साफ शब्दों में कहा कि यदि 25 जनवरी तक इस डाटा में सुधार नहीं हुआ तो जो आरआई पहले किसी दूसरे पद पर थे, उन्हें उसी पद पर भेज दिया जाएगा और वर्तमान आरआई से दूसरे कार्य कराए जाएँगे। शहर के व्यावसायिक संस्थानों की लिस्ट जारी करते हुए निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने दिसम्बर के अंत में कहा था कि 21 हजार व्यावसायिक करदाताओं से 47 करोड़ रुपये की वसूली करनी है जो कि पूरे एक माह में हो जानी चाहिए। इसके लिए जोनों के राजस्व निरीक्षकों और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब जबकि आधे से अधिक दिन निकल गए हैं इसलिए निगमायुक्त ने सोमवार को समीक्षा बैठक बुलाई जिसमें उन्हें पता चला कि केवल 1 हजार करदाताओं से ही टैक्स की वसूली की गई और 47 करोड़ में से अभी तक सिर्फ ढाई करोड़ रुपए ही वसूल हो पाए हैं। अब केवल 13 दिनों में क्या 95 फीसदी लोगों से वसूली हो पाएगी। 

Created On :   19 Jan 2021 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story