- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कई जिलों में हुई ओला वृष्टि- फसलें...
कई जिलों में हुई ओला वृष्टि- फसलें चौपट , किसानों के अरमानों पर पड़ा पानी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बीती देर रात से लेकर आज सुबह तक आसपास के जिला सिवनी उमरिया कटनी दमोह आदि जिलों में भारी ओलावृष्टि हुई जिससे दलहनी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है । सिवनी में हुई ओलावृष्टि के मद़देनजर सिवनी कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शीतलहर की तीव्रता एवम वर्षा की संभावना को देखते हुए 2 एवम 3 जनवरी को समस्त शासकीय, अशासकीय प्राथमिक एवम माध्यमिक स्कूलों में (कक्षा 1 से 8 तक ) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के लिये अवकाश घोषित किया । आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा शिक्षक गण अपनी संस्था में उपस्थित रहकर आवश्यक कार्य करेंगे।
दमोह से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम के बदलते मिज़ाज़ से किसानों पर आफत आ गई है । सुबह लगभग 2 घंटों से हो रही झमाझम बारिश के बीच, क्षेत्र विभिन्न हिस्सों में आई ओलों की बारिश ने तबाही मचा दी है । बटियागढ़ क्षेत्र में अचानक हुई ओला वृष्टि से चना,मसूर,मटर की फसलों को भारी नुकसान की आशंका है ।ओला वृष्टि से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव हुई प्रभावित, जिनमे बसिया,खिरिया, रियाना,भियाना, बम्होरी भाट, आदि ग्राम शामिल हैं ।कटनी जिला का भी यही हाल है । उमरिया जिले में भारी ओलावृष्टि हुई है । चंदिया तहसील मुख्यालय में बर्फ की चादर बिछ गई अचानक तेज बारिश के साथ ओला गिरने से फसलों को भारी नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है ।बारिश के आधे घन्टे बाद भी सड़क पर बर्फ की चादर दिखती रही ।
पारा सामान्य से 6 डिग्री नीचे 17.6 डिग्री रहा
जबलपुर जिले में सुबह पहले घना कोहरा छाया रहा, लेकिन सुबह करीब 10 बजे हल्की बारिश शुरू हो गई, जो दोपहर तक होती रही। इसके बाद बारिश तो बंद हो गई, लेकिन बादल छाए रहे और ठण्डी हवाएँ चलती रहीं। इसके कारण दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री नीचे गिरकर 17.6 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज हुआ जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। प्रदेश में सबसे कम तापमान 5.2 डिग्री ग्वालियर में दर्ज हुआ। प्रदेश में 3 किमी की औसत गति से पूर्वी हवाएँ चल रहीं हैं। ठण्डी हवाएँ चलने से दिन में ठिठुरन बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार अभी एक-दो दिन और ऐसा ही मौसम रहेगा। बादलों के छँटने के बाद मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। जबलपुर में सुबह से लेकर शाम तक 5.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
Created On :   2 Jan 2020 2:41 PM IST