आधा दर्जन बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पीटा, तोड़फोड़ भी की

Half a dozen miscreants beat up petrol pump employees, also ransacked
 आधा दर्जन बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पीटा, तोड़फोड़ भी की
गाड़ी में भरवाया पेट्रोल और रूपये मांगने पर   आधा दर्जन बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पीटा, तोड़फोड़ भी की

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत राजनगर के पास संचालित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट और तोडफोड करने पर पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि रात को तकरीबन 1 बजे केजेएस मोड़ पर संचालित पेट्रोल पंप में दो बाइकों से 6 युवक पहुंचे और पेट्रोल भराने के बाद चल पड़े। तब सेल्समैन ने उन्हें रोककर पैसे मांगे, तो बाइक सवारों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने पंप में लगभग एक घंटे तक उत्पात मचाते हुए जमकर तोडफोड़ की। इस घटना की सूचना पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर अभिमन्यु सिंह निवासी बोस कॉलोनी मैहर ने डॉयल 100 के जरिए पुलिस को दी, मगर जब तक एफआरवी मौके पर पहुंची तब तक आरोपी भाग चुके थे। 
मैहर थाने में अपराध दर्ज, एक गिरफ्तार —-
लिहाजा मारपीट में घायल कर्मचारियों को सिविल अस्पताल भेजकर उपचार कराने के बाद आईपीसी की धारा 327, 427, 294, 323, 506 एवं 147 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने पीडि़तों के बयान और सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखकर 5 आरोपियों की पहचान पिंटू चौरसिया, धीरू शर्मा, निक्की चौरसिया, बाबू रजक और राबर्ट निवासी मैहर के रूप में की है। अन्य कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। कायमी होने के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस टीम ने आरोपी राबर्ट को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। घटना की सूचना पर एसडीओपी हिमाली सोनी ने शुक्रवार सुबह मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी और मैहर टीआई विद्याधर पांडेय को जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

Created On :   21 Aug 2021 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story