- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आधा किलोमीटर की सड़क को कई हिस्सों...
आधा किलोमीटर की सड़क को कई हिस्सों में खोदा, अब सुधार के नाम पर रुला रहे, दो माह से बंद है चौराहे का एक हिस्सा
एक माह में पूरा करना था गंगासागर- मदन महल सीवर का काम, गुजर गए 14 माह
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मदन महल चौराहे से गंगासागर आमनपुर रोड पर सीवर लाइन मिलान का काम किया जा रहा है। यह कार्य बीते साल आरंभ हुआ और एक माह में पूरा करने का दावा किया गया, लेकिन 14 माह गुजर गए और हालात जस के तस हैं। सीवर के वर्क में अब भी सड़क करीब आधे किलोमीटर के दायरे में चलने लायक नहीं है। सितम तो और यह है कि मदन महल चौराहे पर एक हिस्से की सड़क को बीते दो माह से बंद ही कर दिया गया है। अब एक हिस्से से पूरा ट्रैफिक संचालित हो रहा है। इसी साल के आरंभ में यहाँ पर सीवर के गड्ढे में एक ट्रक समा गया था, जहाँ ट्रक समाया वह हिस्सा अब भी उसी हालत में है। इस सड़क की दशा ऐसी है कि जैसे नगर निगम का कोई अधिकारी यहाँ पर किसी तरह की मॉनीटरिंग करने ही नहीं आ रहा है। लंबे समय से बेहद तकलीफों के साथ हजारों की आबादी सीवर के गड्ढे, धूल और गलीनुमा सड़क से निकल रही है।
इनका कहना है
मदन महल-गंगा सागर मार्ग को जल्द तैयार कर दिया जाएगा, इसको लेकर काम चल रहा है। जल्द से जल्द सीवर का काम यहाँ पर खत्म होने वाला है। पहले इसका सुधार होगा उसके बाद सड़क का डामरीकरण किया जाएगा।
-अजय शर्मा, अधीक्षण यंत्री
Created On :   8 March 2021 2:59 PM IST