- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आधा परसेंट के कमीशन पर चल रहा था...
आधा परसेंट के कमीशन पर चल रहा था हवाला कारोबार, टैक्स में करोड़ों की हेराफेरी
जाँच पूरी होने तक थाने में जमा रहे 20 लाख की रकम, आयकर विभाग ने मदनमहल पुलिस को भेजा पत्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुंबई, दिल्ली, सूरत और कोलकाता जैसे बड़े महानगरों में जबलपुर से हर दिन करोड़ों रुपयों का हवाला कारोबार ट्रेनों के जरिए हो रहा है। जिसका खुलासा तीन महीने के दौरान रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए हवाला कैरियर्स से जब्त की गई करोड़ों रुपयों की रकम से हुआ है। पूछताछ में ये बात सामने आई है कि आधा परसेंट के कमीशन पर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। इस अवैध कारोबार के तार शहर के कई नामीगिरामी व्यापारियों से भी जुड़े हुए हैं। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो हवाला कारोबार की वजह से जबलपुर में हर दिन करोड़ों के इनकम, सेन्ट्रल व स्टेट जीएसटी में भी गोलमाल हो रहा है।
बुधवार की रात मदनमहल रेलवे स्टेशन पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नंदनी केसरवानी नाम की युवती से 20 लाख की रकम जब्त की थी, उसके बयानों के आधार पर आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए रणनीति बनाई है। जिसके तहत आयकर विभाग ने पुलिस को पत्र लिखकर जब्त रकम जाँच पूरी होने तक थाने में ही जब्त रखने के लिए कहा है। पकड़े जाने के बाद नंदनी ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसे 20 लाख रुपए हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी के भतीजे बाबू गोस्वामी ने मुंबई पहुँचाने के लिए दिए थे। नंदनी की तरह उसकी बहन मुस्कान भी पूर्व में हवाला की रकम के साथ पकड़ी जा चुकी है। लिहाजा पुलिस के साथ आयकर विभाग के टारगेट पर अब पंजू गोस्वामी है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इस तरह की जाती है टैक्स की चोरी
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो अधिकृत रूप से व्यापार करने वाले करीब 60 प्रतिशत माल की बिलिंग दर्शाते हैं, जबकि 40 प्रतिशत का व्यापार कच्ची पर्ची पर किया जाता है। इसी 40 प्रतिशत के माल की रकम से आयकर, सीजीएसटी और एसजीएसटी की चोरी की जाती है, और हवाला के जरिए एक शहर से दूसरे शहर भिजवाई जाती है।
Created On :   19 March 2021 2:38 PM IST