आधा शहर आज भी दोनों वक्त झेलेगा पानी की किल्लत 

Half the city will still face water shortage both times
आधा शहर आज भी दोनों वक्त झेलेगा पानी की किल्लत 
आधा शहर आज भी दोनों वक्त झेलेगा पानी की किल्लत 

ललपुर प्लांट बंद, 700 एमएम की राइजिंग मेन लाइन को काटकर जोडऩे का कार्य शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
ललपुर वॉटर फिल्टर प्लांट को गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे बंद कर दिया गया था और उसके बाद 700 एमएम की राइजिंग मेन लाइन को नई लाइन से मिलाने का कार्य शुरू किया गया। इसके लिए करीब 10 फीट गहरा गड्ढा किया गया और पाइप लाइन को काटा गया। ज्वॉइंट लगाने का कार्य शाम के वक्त शुरू हुआ। अब शुक्रवार को भी पूरे दिन कार्य चलता रहेगा और शनिवार की सुबह जलापूर्ति का दावा किया जा रहा है। वहीं शाम को पानी न मिलने से लोग भारी परेशान रहे। उमस भरी गर्मी ऊपर से पानी को लेकर मारामारी हर तरफ देखने को मिली। ललपुर वॉटर फिल्टर प्लांट की पुरानी राइजिंग मेन लाइन को सीधा करते हुए नई लाइन से मिलाने के लिए प्लांट को दो दिनों के लिए बंद किया गया है। नई लाइन से जुडऩे के बाद ललपुर प्लांट तेजी से टंकियों को भरेगा जिससे लोगों को भरपूर पानी मिलेगा। गुरुवार की सुबह से ही इस कार्य को किया जा रहा है और दोपहर तक पाइप की कटिंग होने के बाद ज्वॉइंट लगाने का कार्य किया जा रहा था। शुक्रवार को ज्वॉइंट लग जाएँगे और उसके ठीक बाद कांक्रीटिंग की जाएगी। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि शुक्रवार को कांक्रीटिंग करने के बाद रात में प्लांट चालू कर टंकियों को भरा जाएगा जिससे शनिवार की सुबह जलापूर्ति की जाएगी। 
टैंकरों से सप्लाई बढ़ाने की माँग
 जिन घरों में दो दिनों का पानी स्टोर करने की क्षमता नहीं है वहाँ रहने वाले लोगों का कहना है कि निगम को टैंकरों से पानी सप्लाई करने की क्षमता बढ़ानी चाहिए। इन दिनों उमस से लोग परेशान हैं ऐसे में कूलर भी चालू हो चुके हैं और लोगों को दो-तीन बार नहाना पड़ रहा है। शाम को पानी न मिलने से तो लोग ज्यादा परेशान नहीं हुए, लेकिन अब शुक्रवार को जब दोनों वक्त पानी नहीं मिलेगा तो समस्या बढ़ जाएगी।
 

Created On :   2 July 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story