- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सराफा में हॉलमार्क के जेवरों की...
सराफा में हॉलमार्क के जेवरों की जाँच के लिए छापा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भोपाल से आई भारतीय मानक ब्यूरो की एक टीम ने सराफा में बिना हॉलमार्क के जेवरों की बिक्री के मामले में शेखर राजा ज्वैलर्स में छापा मार कर यह पता लगाने की कोशिश की है कि उनके द्वारा बिना हॉलमार्क के जेवर तो नहीं बेचे जा रहे हैं। इस मामले की खबर मिलते ही भीड़ एकत्र हो गई और मामला धक्का-मुक्की तक पहुँच गया।
सूचना पर कोतवाली पुलिस वहाँ पहुँच गई। इसी बीच वहाँ सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पहुँच गए और फिर तनाव की स्थिति को शांत कराया गया। जाँच दल के सदस्यों के अनुसार ब्यूरो की अधिकारी प्रीति भटनागर के निर्देश पर ही वे जाँच के लिए जबलपुर पहुँचे और उनके द्वारा पहले ही एसपी को जाँच की सूचना दे दी गई थी। राजा ज्वैलर्स से कुछ जेवर सीज कर जाँच की जा रही है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा। जाँच की कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है। इधर दूसरी तरफ राजा सराफ का कहना है कि गलतफहमी के कारण ही धक्का-मुक्की की स्थिति बनी थी। टीम ने हॉल मार्क के जेवर खरीदने के लिए माँगे थे। बाद में जानकारी मिलने पर सहयोग किया गया। इस दौरान सराफा एसोसिएशन के सदस्य भी पहुँच गए थे। वे खुद भी हॉलमार्क के जेवरों को बेचने के लिए जनजागरण कर रहे हैं।
Created On :   14 Dec 2019 2:10 PM IST