हमसफर एक्सप्रेस का इंजन फेल, रेलवे प्रशासन को आया पसीना

Hamsafar Superfast Express engine fails in jabalpur MP
हमसफर एक्सप्रेस का इंजन फेल, रेलवे प्रशासन को आया पसीना
हमसफर एक्सप्रेस का इंजन फेल, रेलवे प्रशासन को आया पसीना

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कटनी-जबलपुर रेलखंड पर निवार स्टेशन पहुंचते-पहुंचते सुपर फास्ट ट्रेन के इंजन की सांसे फूल गई और वह बीच में अचानक रुक गया। सिग्नल होने के बाद भी जब ट्रेन काफी देर आगे नहीं बढ़ी तो यात्रियों ने जानकारी का प्रयास किया। इसके बाद यात्रियों समेत रेलवे प्रशासन को पसीना आ गया। इंजन में सुधार की कोशिश में लगे पायलट द्वारा इंजन फेलुअर की जानकारी लगते ही भीषण गर्मी उमस से परेशान यात्री रेलवे की इस अव्यवस्था को लेकर शोर शराबा करने लगे।

इस संबंध में रेल्वे से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार सुबह लगभग 11.45 बजे पटना से बांद्रा जा रही हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में खराबी आने से उसने निवार स्टेशन पहुंचते पहुंचते दम तोड़ दिया। यात्रियों के शोर शराबे हंगामे की सूचना पर मचे हड़कंप के बाद एनकेजे से दूसरा इंजन भेजा गया, तब जाकर ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई। इस दौरान हमसफर सुपर फास्ट निवार स्टेशन सेक्शन पर लगभग डेढ़ घंटे खड़ी रही। गर्मी उमस के बीच साधनहीन स्टेशन पर यात्री बेहद परेशान और रेल्वे की अव्यवस्थाओं पर खासे नाराज नजर आए।

Created On :   24 Aug 2017 7:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story