- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हंसराज अहीर बने पिछड़ा वर्ग आयोग के...
हंसराज अहीर बने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, कहा- पिछड़े वर्ग के हित में पूरी क्षमता से करूंगा काम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मद्देनजर मैं देश के पिछड़े वर्ग के हित में पूरी ताकत से कार्य करूंगा। उन्होंने यह बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार जताया।
अहीर ने कहा कि पिछली सरकारों ने वर्ष 1993 में स्थापित इस आयोग को संवैधानिक अधिकार से वंचित रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2018 में आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर इसकी गरिमा बढ़ाई तथा पिछड़ों के हित में प्रभावी तरीके से आयोग को कार्य करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि देश के पिछड़े वर्गों में योग्यता, कुशलता, कारीगरी और मेहनती लोगों की कमी नहीं है। बस इन्हें उपयुक्त अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। मराठा समाज को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग के सवाल पर हंसराज अहीर ने कहा कि इस मसले पर महाराष्ट्र सरकार से कोई प्रस्ताव आएगा तब उस पर विचार होगा। इस मौके पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला प्रमुखता से मौजूद थे।
Created On :   2 Dec 2022 9:48 PM IST