- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महाआरती और आतिशबाजी के साथ जगमगा...
महाआरती और आतिशबाजी के साथ जगमगा उठा हनुमानताल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल की साफ-सफाई के बाद यहाँ के पारम्परिक कार्तिक घाट की भव्यता सालों बाद नजर आई, क्योंकि वैसे तो इस घाट पर हर साल क्षेत्रीय महिलाएँ पूजन करती थीं, लेकिन क्षेत्रीय िवधायक िवनय सक्सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर िवशेष आयोजन िकया गया, जिसके तहत तालाब के चारों ओर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ महाआरती के बाद जयपुर से आई टीम ने आतिशबाजी की, िजसने इस आयोजन को अलग रूप दे दिया। कार्तिक महोत्सव पर हुई महाआरती में राज्यसभा सांसद िववेक कृष्ण तन्खा, महापौर जगत बहादुर िसंह अन्नू, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, नरेश सराफ समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं के सदस्य, महिलाएँ व क्षेत्र के नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।
विधायक श्री सक्सेना ने बताया िक हनुमानताल संस्कारधानी की पहचान और पुरानी धरोहर है। यहाँ का कार्तिक घाट का भी अलग महत्व है, जहाँ हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर महिलाएँ पूजन करती आ रही हैं लेकिन तालाब के दूसरे घाटों की तरह इस घाट की भी अनदेखी होती आ रही थी। श्री सक्सेना के अनुसार हाल ही में उन्होंने िवधायक िनधि से इस घाट का जीर्णोद्धार कराने के बाद कार्तिक पूर्णिमा के आयोजन को भव्य बनाने का मन बनाया था। जिसके तहत सोमवार को इस कार्यक्रम का आयोजन िकया गया। इस कार्यक्रम में धर्म पुरोहित पंडित वासुदेव शास्त्री, ज्योतिषाचार्य रोहित दुबे ने समस्त श्रद्धालुओं को आशीर्वाद िदया।
Created On :   7 Nov 2022 11:29 PM IST