- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चाकू से गोदकर हार्डवेयर व्यापारी की...
चाकू से गोदकर हार्डवेयर व्यापारी की हत्या - गोराबाजार क्षेत्र में जुआ खेल रहे युवकों ने किया हमला, एक गंभीर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोराबाजार क्षेत्र में मिल्ट्री डेयरी फार्म के पास बीती रात जुआ खेल रहे दो युवकों ने वहां से गुजर रहे दो राहगीरों से विवाद करते हुए चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल यवकों को इलाज के लिए पहले विक्टोरिया फिर वहाँ से मेडिकल रिफर किया गया जहाँ देर रात एक की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर िलया है।
सूत्रों के अनुसार भोंगाद्वार निवासी हार्डवेयर दुकान संचालक सुरेंद्र उर्फ टिंकू पिल्ले उम्र 40 वर्ष अपने साथी धोबीघाट निवासी संतोष दाहिया के साथ बीती रात खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे। मिल्ट्री डेयरी फार्म के पास गुजरते समय धोबीघाट निवासी अमन चौधरी व गगन चौधरी वहाँ पर जुआ खेल रहे थे। उन्हें देखकर दोनों ने कहा कि यहाँ से क्यों निकल रहे हो इस बात को लेकर विवाद करते हुए सुरेंद्र व उसके साथी संतोष पर चाकू से हमला कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर परिजन मौके पर पहुँचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल विक्टोरिया लेकर रवाना हुए, वहाँ से उन्हेें मेडिकल रिफर किया गया जहाँ देर रात सुरेंद्र उर्फ टिंकू पिल्ले को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के साथी संतोष की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों अमन व गगन चौधरी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चायना चाकू बरामद किया है।
Created On :   15 Jan 2021 3:32 PM IST