एक दिन पहले मनाया हरियाली महोत्सव, दूसरे ही दिन काट दिए पेड़

Hariyali festival celebrated a day before, trees were cut on the second day
एक दिन पहले मनाया हरियाली महोत्सव, दूसरे ही दिन काट दिए पेड़
एक दिन पहले मनाया हरियाली महोत्सव, दूसरे ही दिन काट दिए पेड़

पीएसएम प्रांगण में शीशम के पेड़ जड़ से काटने का मामला बना चर्चा का विषय, जिम्मेदार खामोश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जहाँ शासन, प्रशासन व स्थानीय  लोग हरियाली के लिए पेड़ लगाने का संदेश रहे हैं। वहीं पीएमएम परिसर में हरे-भरे वृक्षों का कत्ल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कॉलेज में एक दिन पहले हरियाली महोत्सव मनाया गया था, उसके बाद ऐसा कारनामा चर्चा का विषय बन गया। बताया गया कि कॉलेज प्राचार्य ने बिना अनुमति के यहाँ पेड़ों को कटवा दिया। पेड़ काटने के दौरान वहाँ मौजूद  कुछ जागरूक लोगों ने जब इस संबंध में पूछताछ की तो पेड़ों की छँटाई की बात कही गई और काटे गए पेड़ शीशम के बताए जा रहे हैं। इस संबंध में पीएसएम प्राचार्य से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क हो नहीं सका।

Created On :   30 July 2021 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story