पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से जुड़े वसूली मामले में हवाला कारोबारी गिरफ्तार

Hawala businessman arrested in recovery case related to former police commissioner Parambir Singh
पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से जुड़े वसूली मामले में हवाला कारोबारी गिरफ्तार
मुंबई पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से जुड़े वसूली मामले में हवाला कारोबारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ लगे जबरन वसूली के आरोपों की जांच कर रही अपराध शाखा ने मामले में हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। अल्पेश पटेल नाम के आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने बुधवार रात गुजरात में स्थित मेहसाणा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। मामले में शिकायतकर्ता बिमल अग्रवाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि सिंह के बदले पटेल ने ही उनसे पैसे लिए थे। मामले के आरोपियों में बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे, छोटा शकील के गुर्गे रियाज भाटी के साथ अल्पेश पटेल, सुमित सिंह और विजय सिंह नाम के लोग शामिल हैं। शिकायत में अग्रवाल ने दावा किया है कि उनके गोरेगांव इलाके में स्थित बोहो रेस्टारेंट और बीसीबी बार के खिलाफ कार्रवाई का डर दिखाकर आरोपियों ने उसने करीब 12 लाख रुपए और दो मंहगे मोबाइल लिए थे। यह वसूली जनवरी 2020 और मार्च 2021 में की गई। इसी साल जुलाई महीने में गोरेगांव पुलिस में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद इसकी छानबीन अपराध शाखा को सौंप दी गई थी। सुमित सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एंटीलिया विस्फोटक और कारोबारी मनसुख हिरन हत्या मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद सचिन वाझे की हिरासत के लिए भी अपराध शाखा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है जबकि परमबीर सिंह समेत दूसरे फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। एक अधिकारी के मुताबिक पटेल ने मित्तल कुशल उर्फ मालाड नाम के एक बुकी से 36 लाख रुपए और वाझे की ओर से 35 लाख रुपए लिए थे। पटेल से पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि सिंह की ओर से उसने कितने रूपए लिए थे।   
 

Created On :   21 Oct 2021 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story