- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हवा-हवाई हो गए हवाला के केस, न...
हवा-हवाई हो गए हवाला के केस, न हवाला कैरियर्स पर हुई कार्रवाई, न रैकेट का पता चला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुंबई और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों के जरिए हवाला का लाखों-करोड़ों रुपए का काला कारोबार जबलपुर से चल रहा है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो वर्षों के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर करीब 5 करोड़ रुपए हवाला कैरियर्स से जब्त किया है, लेकिन आरपीएफ और जीआरपी आज तक किसी भी हवाला कैरियर के सोर्स तक नहीं पहुँच सकी। हालाँकि आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम भी आज तक हवाला कारोबारियों की तह तक पहुँचने में नाकाम रही है और शायद यही वजह है कि हवाला का कारोबार बंद होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है, जिसमें हवाला कारोबारियों ने शॉर्ट कट से पैसा कमाने का लालच देकर कॉलेज की युवा लड़कियों और लड़कों को काली कमाई के अंधे कारोबार में झोंक दिया है। जो लगभग हर रोज लाखों-करोड़ों रुपए बैग में भरकर मुंबई में क्लाइंट को देने जा रहे हैं।
मुंबई-सूरत सहित 40 शहरों में हवाला का नेटवर्क
जीआरपी के सूत्रों का कहना है कि मुंबई के मेन सोर्स हवाला कारोबारियों के इशारे पर जबलपुर में हवाला कारोबार चल रहा है और हवाला कैरियर मुंबई, सूरत सहित देश के 40 शहरों में हवाला का पैसा लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं। इनके मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा सबसे प्रमुख केन्द्र हैं।
Created On :   14 Dec 2020 4:35 PM IST