मंत्री की तर्ज पर अधिकारी भी जान रहे सब स्टेशनों के हाल

Hawala cases became airborne, action on hawala carriers, nor racket detected
मंत्री की तर्ज पर अधिकारी भी जान रहे सब स्टेशनों के हाल
मंत्री की तर्ज पर अधिकारी भी जान रहे सब स्टेशनों के हाल

एमडी से लेकर सीई तक कर रहे निरीक्षण अनियमितता मिलने पर कार्रवाई भी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न संह तोमर विगत दिनों नगर प्रवास के दौरान नयागाँव स्थित 220 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद बरगी स्थित प्लांट भी पहुँचे थे, जहाँ कुछ कमियाँ मिलने के बाद अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। मंत्री के दौरे के बाद से अधिकारी भी फील्ड पर जाकर वस्तुस्थिति जान रहे हैं। विगत दिवस पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी व्हीकिरण गोपाल ने जबलपुर संभाग के अनेक जिलों में औचक  निरीक्षण किया। सफाई को लेकर लगाई फटकार7 जबलपुर संभाग के चीफ इंजीनियर आरके स्थापक भी दफ्तर छोड़ लगातार फील्ड पर दौरा कर रहे हैं। 5 दिसंबर से जारी भ्रमण कार्य के चलते सिटी सर्किल के विजय नगर, दक्षिण, उत्तर संभाग का निरीक्षण कर यहाँ बने सब स्टेशनों का निरीक्षण भी किया। कुछ सब स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को फटकार लगाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी।  
कम मिले कर्मचारी7 ग्रामीण क्षेत्रों के सब स्टेशनों में सबसे ज्यादा अनियमितताएँ सामने आ रही हैं। जहाँ कर्मचारियों की कमी को लेकर ज्यादा शिकायतें भी मिलीं। बताया जाता है कि सब स्टेशनों में 8 ऑपरेटर रखे जाने का प्रावधान किया गया है, जिनसे तीन शिफ्ट में काम लिया जाएगा, मगर ग्रामीण क्षेत्रों में 6 ऑपरेटर ही रखे जा रहे हैं, जिनसे बिना अवकाश दिए काम कराया जा रहा है। इसके अलावा किसी भी सब स्टेशन में सुरक्षा कर्मी तक तैनात नहीं किए गए हैं। इसकी शिकायत पूर्व में विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा भी की गई है। चीफ इंजीनियर ने चेतावनी दी है कि किसी भी सब स्टेशन में कर्मचारी कम मिले तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

Created On :   14 Dec 2020 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story