धुंध का कहर: स्टेट हाइवे पर खड़े ट्रेलर से भिड़ी बस, 11 यात्री घायल

Haze havoc: Bus collided with trailer parked on State Highway, 11 passengers injured
धुंध का कहर: स्टेट हाइवे पर खड़े ट्रेलर से भिड़ी बस, 11 यात्री घायल
मौके पर पहुँची पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती धुंध का कहर: स्टेट हाइवे पर खड़े ट्रेलर से भिड़ी बस, 11 यात्री घायल

डिजिटल डेस्क सतना। कोठी थाना अंतर्गत बराकला के पास सवारियों से भरी बस (एमपी 19 पी- 4792) सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से भिड़ गई। इस हादसे में 11 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस के मुताबिक विजय ट्रेवल्स की बस सोमवार सुबह लगभग पौने 8 बजे 55 सवारी लेकर चित्रकूट के लिए रवाना हुई, मगर 30 मिनट बाद ही घने कोहरे के कारण बराकला के पास सड़क के किनारे खड़े टे्रलर (सीजी 10 आर- 0801) से भिड़ गई, जिससे ड्राइवर केविन में बैठे यात्रियों समेत 11 लोग घायल हो गए, जिनमें ग्रामोदय विद्यालय की छात्राएं भी थीं। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से भाग निकले, तो वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को एम्बुलेंस व प्राइवेट वाहनों से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। बताया गया है कि उक्त ट्रेलर 3 दिन से बिगड़ा खडा था, जिसके चालक का पता नहीं चला। वहीं दुर्घटना के समय बस भी तेज रफ्तार में थी।
इनको आईं चोटें ---
बस हादसे में राजीव पुत्र ओमप्रकाश उपाध्याय 30 वर्ष, निवासी सरवई जिला शहडोल, उनकी मामी प्रीति मिश्रा पति गंगा प्रसाद 31 वर्ष, निवासी कोठी, बेटा अविनीश मिश्रा पुत्र गंगा प्रसाद 14 वर्ष के साथ ही रामलखन सिंह पुत्र मनभरण सिंह 82 वर्ष, निवासी पवइया, नीलू चौधरी पुत्री रामराज चौधरी 24 वर्ष और उसकी बड़ी बहन नंदनी चौधरी 25 वर्ष, निवासी बरदाडीह शुक्ला, सुलेखा पति बद्री प्रसाद 23 वर्ष, निवासी सभापुर, पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र जगजाहिर सिंह 18 वर्ष, निवासी डेंगरहट, शिवदर्शन पुत्र आर्य प्रसाद 23 वर्ष, निवासी बिरसिंहपुर, शिवचंद पुत्र सुरेश कुमार जैन 15 वर्ष, निवासी सराय, श्रद्धा त्रिपाठी पति धनंजय 32 वर्ष, निवासी माधवगढ़ और महक शर्मा पति अतुल 25 वर्ष, निवासी रेलवे कॉलोनी, को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Created On :   28 Dec 2021 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story