किशोरी को मोबाइल देने की सजा! -चरगवां में युवक का सिर मुंडवाया, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया

He got the young mans head shaved in Charagwan, put on a garland of shoes and walked into the village
किशोरी को मोबाइल देने की सजा! -चरगवां में युवक का सिर मुंडवाया, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया
किशोरी को मोबाइल देने की सजा! -चरगवां में युवक का सिर मुंडवाया, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ थाना क्षेत्र के दामन खमरिया गांव में एक युवक को दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करना महँगा पड़ गया। युवक ने बात करने के लिए किशोरी को मोबाइल गिफ्ट कर दिया। इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को लगी तो उन्होंने युवक का सिर मुंडवाया और जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। 12 घंटे के अंदर ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। चरगवां पुलिस ने बताया कि देर रात दामन खमरिया गांव निवासी राजकुमार मेहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता है। लड़की ने उससे बात करने के लिए फोन मांगा।  युवक ने चोरी-छिपे किसी तरह से किशोरी को फोन तो दे दिया, लेकिन इसकी भनक परिवार वालों को लग गई। किशोरी से जब पूछताछ की गई, पहले तो उसने नाम नहीं बताया लेकिन जब परिवार वालों ने सख्ती की तो किशोरी ने सब कुछ बता दिया।  पीडि़त राजकुमार ने पुलिस को बताया कि परिवार वालों को पता चलते ही उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई।  कुछ ही देर में किशोरी के परिजनों ने राजकुमार को ढूंढ निकाला।  घर ले जाकर उसका मुंडन किया गया और फिर  जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। युवक की रिपोर्ट पर चरगवां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पवन यादव, नन्हे लाल यादव, शिव कुमार यादव और घनश्याम यादव को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में हुई घटना को लेकर गाँव में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
इनका कहना है
घटना की जानकारी लगते ही 24 घंटे के अंदर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एवं आरोपियों के खिलाफ एक्ट्रोसिटी एक्ट एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
-रीतेश पांडे, टीआई चरगवाँ

Created On :   31 May 2021 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story