- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मरते दम तक पत्नी को लाठी से पीटता...
मरते दम तक पत्नी को लाठी से पीटता रहा , हत्या कर आरोपी पति फरार
डिजिटल डेस्क कटनी/बंधी स्टेशन । स्लीमनाबाद थानांतर्गत बिजइयां हार में पति ने लाठी से पीट पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
खेत की तकवारी करती थी
पुलिस के अनुसार मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं और पति नदारद है इसलिए प्रथम दृष्ट्या पति द्वारा महिला की हत्या करना प्रतीत हो रहा है। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत भूला निवासी द्रोपदी बाई पति राजू आदिवासी का शव बिजइयां हार स्थित खेत में बने मकान में पड़े होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। महिला पति के साथ नारेंद्र सिंह के खेत में बने मकान में रहती थी और खेत की तकवारी करती थी।
बहू की लाश देख सास भौंचक
सोमवार की शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ जिस दौरान पति ने पत्नी की निर्ममता से पिटाई करके उसकी हत्या कर दी। आसपास के दूसरे खेतों में काम कर रहे किसानों ने जानकारी द्रोपदी के सास कलशा बाई पति घोषी आदिवासी को दी। जब वृद्धा मौके पर पहुंची तो द्रोपदी मृत पड़ी हुई थी।
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
जानकारी लगने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और सूचना थानें दी जिसके बाद एसडीओपी मोनिका तिवारी, टीआई अजय बहादुर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई प्रारंभ की। पति द्वारा पत्नी की हत्या किस वजह से की गई यह स्पष्ट नहीं सका। पुलिस के अनुसार मृतका के पति के पकड़े जाने के बाद ही स्थितियां क्लीयर हो सकेंगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्ट मार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया एवं हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।
Created On :   29 Jun 2021 5:52 PM IST