3 लाख 63 हजार रूपये कीमती सोने की चेन व स्कूटी  जप्त

He used to rob the neck chain saying uncle
3 लाख 63 हजार रूपये कीमती सोने की चेन व स्कूटी  जप्त
चाचा कहते हुए गले मिलकर चैन लूटने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार 3 लाख 63 हजार रूपये कीमती सोने की चेन व स्कूटी  जप्त

  डिजिटल डेस्क जबलपुर। चाचा कहते हुए गले मिलकर चैन लूट लेने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी हुई चैन व एक स्कूटी बरामद की है । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना लार्डगंज में दिनॉक 7-8-21 को रात 9 बजे अभिषेक गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी निवाडगंज नरियल वाली गली ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह प्रापर्टी का काम करता है दिनॉक 6-8-21 को रात 11-45 बजे अपने दोस्तों के साथ चैपाटी पार्टी करने के बाद अपने घर एक्टीवा गाडी से निकला था, जैसे ही अपने घर के सामने पहुंचा तभी उसके पीछे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 40 वर्ष का जो चेहरे पर सफेद कपड़ा बांधे था मैस्ट्रो गाड़ी से आया और चाचा कहकर गले मिला और पैर छूने लगा तो उसने उस व्यक्ति को दूर किया फिर घर के अंदर जाकर कपडे बदले तब उसे पता चला कि उसके गले मे पहनी हुई 70 ग्राम वजनी सोने की चेन गायब है। अज्ञात व्यक्ति उसकी गले से चेन चोरी कर ले गया है। अब तक तलाश करता रहा पता नहीं चला है। रिपोर्ट पर धारा  379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक ओमती कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी लार्डगंज  प्रफुल्ल श्रीवास्तव के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।  गठित टीम को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि इस प्रकार की घटनाये बेलबाग कंजड मोहल्ला निवासी अरूण जाट द्वारा की जाती है जानकारी मिलने पर कंजड मोहल्ला स्थित अरूण जाट के घर दबिश दी जो घर से फरार मिला।आज विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर गोलबाजार मे दबिश देते हुये संदेही अर्जुन जाट पिता रमेश जाट उम्र 49 वर्ष निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर उक्त घटना कारित करते हुये गले से चेन चुराना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई चेन वजनी 66.640 ग्राम कीमती 3 लाख 63 हजार रूपये की एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी  जप्त करते हुये और भी वारदातों के संबंध में  पूछताछ जारी है।
            

Created On :   11 Aug 2021 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story