पवईया में हेड कांस्टेबल से झूमा-झटकी, एफआरवी में तोडफ़ोड़ - पुलिस ने 5 को पकड़ा, मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी

Head constable jumps in Powaiya, breaks into FRV - police apprehended 5
 पवईया में हेड कांस्टेबल से झूमा-झटकी, एफआरवी में तोडफ़ोड़ - पुलिस ने 5 को पकड़ा, मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी
 पवईया में हेड कांस्टेबल से झूमा-झटकी, एफआरवी में तोडफ़ोड़ - पुलिस ने 5 को पकड़ा, मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी

डिजिटल डेस्क सतना । कोठी थाना अंतर्गत पवईया में आग लगने की सूचना पर पहुंची एफआरवी में तैनात प्रधान आरक्षक नाथूराम अहिरवार से गाली-गलौज और झूमा-झटकी करने के साथ ही असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर गाड़ी का पिछला शीशा चकनाचूर कर दिया। इस दौरान विपरीत स्थितियों को देखते हुए पायलट दिलीप शुक्ला ने सूझबूझ दिखाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों के बीच से किसी तरह गाड़ी को निकाल लिया।
थाने लौटकर दर्ज कराया मुकदमा 
थाने लौटकर प्रधान आरक्षक ने टीआई शेषमणि पटेल को घटना से अवगत कराया और लिखित शिकायत देकर आरोपी लक्ष्मी चौधरी, आकाश चौधरी, मेजर प्रसाद चौधरी पुत्र रामनरेश 27 वर्ष, रामविश्वास कुशवाहा पुत्र सुख्खा 44 वर्ष समेत एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 353, 427, 188, 269, 270 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करा दिया। बताया गया कि सोमवार दोपहर को गांव से लगे खेतों की नरवाई में आग लग गई थी, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डॉयल 100 के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी, मगर दमकल वाहन काफी देर तक नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एफआरवी के पहुंचते ही उपद्रव करने लगे।
की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई 
वाहन में तोडफ़ोड़ और पुलिसकर्मी से अभद्रता की खबर लगते ही थाना प्रभारी ने पूरी टीम के साथ पवईया में दबिश देते हुए 2 नामजद आरोपियों मेजर प्रसाद और रामविश्वास कुशवाहा समेत उपद्रव में शामिल मनोज चौधरी पुत्र रामबिहारी 25 वर्ष, नीरज वर्मा पुत्र बब्बू 19 वर्ष और मनोज वर्मा पुत्र दुखिया 22 वर्ष सभी निवासी लखना टोला पवईया को गिरफ्तार कर लिया, जिनके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। वहीं तोडफ़ोड़ और अभद्रता का मुख्य आरोपी आकाश वर्मा पुलिस के हाथ नहीं आया। उसकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
 

Created On :   11 May 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story