- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सेंट्रल जेल में स्वास्थ्य शिविर,...
सेंट्रल जेल में स्वास्थ्य शिविर, बंदियों को लगाया गया कोरोना का टीका
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सेंट्रल जेल जबलपुर सहित प्रदेश की 7 जेलों में बुधवार को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इस मौके पर सेंट्रल जेल जबलपुर में 116 बंदियों को कोरोना की वैक्सीन भी लगाई गई। इस मौके पर मप्र विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीन सक्सेना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद भामकर, प्राधिकरण के अतिरिक्त सचिव डीके सिंह, हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के सचिव राजीव कर्महे भी मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के 21 चिकित्सकों की टीम ने 704 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें 37 एचआईवी पीडि़त, 6 कैंसर पीडि़त, 10 टीबी पीडि़त शामिल हैं। इस मौके पर 90 बंदियों को विधिक सहायता प्रदान की गई। शिविर के दौरान लगभग 90 बंदियों को केन्द्रीय जेल जबलपुर में विधिक सहायता प्रदान की गई।
Created On :   25 March 2021 3:58 PM IST